देश में कोरोनावायरस (Coronavirus) के ओमिक्रॉन (Omicron) वैरियंट के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. देश में कुल मामले बढ़कर 1,270 हुई हो गए हैं. जिसमें महाराष्ट्र और दिल्ली में ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा 450 और 320 मामले हैं. ओमिक्रॉन के 1270 मरीजों में से 374 मरीज रिकवर हो गए हैं.
स्वास्थ्य मंत्रालय के जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 16,764 नए मामले आए और 7,585 रिकवरी हुईं और 220 लोगों की कोरोना से मौत हुई है.
कुल मामले- 3,48,38,804
एक्टिव केस- 91,361
कुल रिकवरी: 3,42,66,363
कुल मौतें: 4,81,080
कुल वैक्सीनेशन: 1,44,54,16,714
दिल्ली में तेजी से फैल रहा है ओमिक्रॉन
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने 30 दिसंबर को चेतावनी देते हुए कहा कि दिल्ली में ओमिक्रॉन वेरिएंट कम्युनिटी में फैलना शुरू हो गया है. जैन ने कहा कि बिना किसी ट्रैवल हिस्ट्री के भी लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए गए हैं.
महाराष्ट्र में मौत
महाराष्ट्र (Maharashtra) में ओमिक्रॉन (Omicron) से संक्रमित व्यक्ति की मौत का पहला मामला सामने आया है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि रोगी की मृत्यु गैर-कोविड कारणों से हुई है.
नाइजीरिया की यात्रा कर चुके 52 वर्षीय व्यक्ति की 28 दिसंबर को पिंपरी चिंचवाड़ में दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई. रोगी की मृत्यु गैर-कोविड कारणों से हुई है. आज की NIV रिपोर्ट से पता चलता है कि वह Omicron से संक्रमित था"
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)