Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019केंद्र ने ZEE Tamil को भेजा नोटिस, PM मोदी का मजाक उड़ाने का आरोप

केंद्र ने ZEE Tamil को भेजा नोटिस, PM मोदी का मजाक उड़ाने का आरोप

नोटिस में ZEE से इस मामले में मंत्रालय को 7 दिनों के भीतर जवाब देने को कहा गया है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>PM मोदी</p></div>
i

PM मोदी

फोटो- द क्विंट

advertisement

भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय(Ministry of Information and Broadcasting) ने जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज(Zee Entertainment Enterprises) को नोटिस भेजा है. नोटिस में 15 जनवरी को प्रसारित किए एक रियलिटी शो के प्रसारण के लिए स्पष्टीकरण मांगा गया है. तमिलनाडु में बीजेपी के आईटी और सोशल मीडिया विंग के अध्यक्ष सीटीआर निर्मल कुमार की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मंत्रालय ने मीडिया हाउस से सात दिनों के भीतर जवाब देने को कहा गया है.

नोटिस में चैनल के खिलाफ आरोप लगाया गया है कि हाल ही में एक तमिल रियलिटी शो में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ 'अपमानजनक' टिप्पणी की गई थी.

नोटिस में आगे कहा गया है कि ZEE इस मामले में मंत्रालय को 7 दिनों की अवधि के भीतर जवाब दे.जवाब न देने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

जी तमिल पर प्रसारित होने वाले 'जूनियर सुपर स्टार्स सीजन 4' नामक एक रियलिटी टेलीविजन शो के एक एपिसोड पर बीजेपी द्वारा चिंता जताए जाने के बाद नोटिस जारी किया गया है. यह आरोप लगाया गया था कि दो-बाल प्रतियोगियों ने एक स्किट का प्रदर्शन किया जो कथित तौर पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का मजाक उड़ा रहे थे.

किस बारे में किया गया था मजाक

शो में 14 साल से कम उम्र के दो प्रतिभागियों ने पीएम पर कथित व्यंग्य के लिए तमिल फिल्म 'इम्साई अरासन 23 एम पुलिकेसी' की थीम को अपनाया था. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस एपिसोड के दो मिनट के वीडियो में, बच्चे एक राजा की कहानी सुनाते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसने काले धन को खत्म करने के लिए नोटों को बंद करने की कोशिश की, लेकिन इस प्रक्रिया में असफल रहे.

वीडियो में बच्चों को यह भी कहते हुए सुना जा रहा है कि 'राजा' काले धन को खत्म करने के बजाय सिर्फ अलग-अलग रंगों की जैकेट पहनकर घूमता है.

बच्चे एक विनिवेश योजना और देश में राजा के शासन का मजाक भी उड़ाते नजर आ रहे हैं, जिसकी दर्शकों में मौजूद जज और अन्य लोग तालियां बजाते नजर आ रहे हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हालांकि, बीजेपी ने आरोप लगाया कि कार्यक्रम के दौरान, बच्चे जानबूझकर पीएम मोदी के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे थे. उन्होंने कहा कि शो में नोटबंदी, पीएम की विभिन्न देशों की राजनयिक यात्राओं और पीएम की पोशाक के बारे में तीखी टिप्पणी की गई .

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 18 Jan 2022,06:02 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT