Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019PM की विदेश यात्रा पर फिर सवाल, CIC ने बिल सार्वजनिक करने को कहा

PM की विदेश यात्रा पर फिर सवाल, CIC ने बिल सार्वजनिक करने को कहा

मुख्य सूचना आयुक्त आर के माथुर ने विदेश मंत्रालय की दलील को किया खारिज

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
पीएम की विदेश यात्रा पर उठते रहे हैं सवाल
i
पीएम की विदेश यात्रा पर उठते रहे हैं सवाल
(फोटोः Twitter)

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा पर कई बार सवाल उठ चुके हैं. उनकी यात्रा को लेकर कई बार आरटीआई आवेदन भी दायर किया गया, लेकिन मंत्रालयों की तरफ से इस पर साफ जवाब नहीं दिया गया.

अब मामला केंद्रीय सूचना आयोग तक पहुंच चुका है. और आयोग ने विदेश मंत्रालय को साल 2013-2017 के बीच प्रधानमंत्री की विदेश यात्राओं के दौरान इस्तेमाल हुए एअर इंडिया के चार्टर्ड विमान पर आए खर्च से जुड़े दस्तावेजों को सार्वजनिक करने का निर्देश दिया है.

(इंफोग्राफिकः ईरम गौर/क्विंट हिंदी)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

विदेश मंत्रालय की दलील खारिज

मुख्य सूचना आयुक्त आर के माथुर ने विदेश मंत्रालय की इस दलील को खारिज कर दिया कि प्रधानमंत्री की विदेश यात्रा के लिए भारतीय वायुसेना और एअर इंडिया द्वारा दिये गए बिल की राशि, संदर्भ संख्या और बिल की तारीख से जुड़े विवरण से संबधित दस्तावेज एक स्थान पर संकलित नहीं हैं. साथ ही आवेदक की तरफ से मांगी गयी सूचना को इकट्ठा करने के लिए बड़ी संख्या में अधिकारियों को लगाना पड़ेगा.

अब मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) के आदेश के बाद इस बात की उम्मीद है कि जल्द ही विदेश मंत्रालय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्राओं से संबंधित जानकारी सार्वजनिक करे. 

आरटीआई आवेदन में मांगी गई थी जानकारी

लोकेश बत्रा नामक एक व्यक्ति ने सूचना के अधिकार के तहत आवदेन दायर किया था. उन्होंने वित्त वर्ष 2013-14 और 2016-17 के बीच प्रधानमंत्री के विदेश दौरों से संबंधित बिल, चालान और अन्य रिकॉर्ड का खुलासा करने की मांग की थी.

लोक सूचना अधिकारी, प्रथम अपीलीय अधिकारी की तरफ से सूचना मुहैया नहीं कराने के बाद उन्होंने केंद्रीय सूचना आयोग का दरवाजा खटखटाया. मुख्य सूचना आयुक्त के सामने सुनवाई के दौरान बत्रा ने कहा कि मंत्रालय ने उन्हें अधूरी जानकारी मुहैया कराई जिसके बाद उन्होंने इस आयोग का रूख करना पड़ा.

उन्होंने कहा कि वे चाहते थे कि जनता को इस बारे में सूचित किया जाए कि ये बिल और देय राशि अदायगी के लिए किस सार्वजनिक प्राधिकार के पास लंबित हैं. बत्रा ने कहा कि इन रिकार्ड को राष्ट्रीय सुरक्षा की आड़ में दबाया नहीं जा सकता.

ये भी पढ़ें- अगला प्रधानमंत्री कौन होगा, तय करेंगे ये 9 फैक्‍टर

(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT