Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019केंद्र ने कहा हैंडल ब्लॉक करो, ट्विटर बोला-Tweets होते रहने चाहिए

केंद्र ने कहा हैंडल ब्लॉक करो, ट्विटर बोला-Tweets होते रहने चाहिए

सरकार ने ट्विटर से 1178 ‘पाकिस्तानी-खालिस्तानी अकाउंट’ हटाने के लिए कहा था

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
null
null

advertisement

भारत सरकार और ट्विटर के 'तनावपूर्ण' रिश्ते एक बार फिर सामने आए हैं. 8 फरवरी को न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि सरकार ने ट्विटर से 1178 'पाकिस्तानी-खालिस्तानी अकाउंट' हटाने के लिए कहा है. सरकार का कहना था कि ये अकाउंट किसानों के विरोध प्रदर्शन के बारे में गलत और भड़काऊ सूचना फैला रहे हैं. इस पर ट्विटर ने अभी अमल नहीं किया है और साथ ही कह दिया है कि 'ट्वीट्स होते रहने चाहिए.'

केंद्र सरकार ने अकाउंट्स हटाने का निर्देश आईटी एक्ट के सेक्शन 69 (A) के तहत दिया था. ये सरकार को उन पोस्ट्स या अकाउंट्स के खिलाफ कार्रवाई करने की पावर देता है, जो पब्लिक आर्डर के लिए एक 'खतरा' हो सकते हैं.

ट्विटर ने क्या जवाब दिया?

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्विटर ने सरकार की तरफ से नॉन-कंप्लायंस नोटिस मिलना स्वीकार किया है. ट्विटर के एक प्रवक्ता ने कहा, "हमारा इस बात पर दृढ़ विश्वास है कि इंफॉर्मेशन के ओपन और फ्री एक्सचेंज से एक पॉजिटिव ग्लोबल इम्पैक्ट होता है और ट्वीट्स होते रहने चाहिए."

ट्विटर का कहना है कि कंपनी ने केंद्रीय आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद से एक औपचारिक बातचीत के लिए संपर्क किया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने कहा कि 'एम्प्लॉई की सुरक्षा सबसे बड़ी प्राथमिकता है.'

“हम सम्मान के साथ भारत सरकार से लगातार बातचीत कर रहे हैं और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मिनिस्टर से एक औपचारिक बातचीत के लिए संपर्क किया है.” 
ट्विटर का एक प्रवक्ता  
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पहले भी हुई थी तकरार

31 जनवरी को आईटी मंत्रालय ने ट्विटर को 257 हैंडल्स और ट्वीट्स की एक लिस्ट भेजी थी और इन्हें ब्लॉक करने को कहा था. इन्हें ब्लॉक करने के पीछे भी सरकार ने किसान आंदोलन से जुड़ी भ्रामक जानकारी शेयर करना बताया था.

ट्विटर ने सरकार की बात मानते हुए इन्हें कुछ घंटों के लिए ब्लॉक किया था. हालांकि, फिर एकतरफा फैसले में इन एकाउंट्स को रिस्टोर भी कर दिया गया था.

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, ट्विटर के इस फैसले के बाद आईटी मंत्रालय ने आईटी कानून के सेक्शन 69A के तहत ‘निर्देशों का पालन नहीं करने’ पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी थी. 

आईटी मंत्रालय ने नोटिस में कथित तौर पर लिखा, "ये ध्यान में रखा जाए कि इस कदम की अव्यवहारिकता और असमानता ट्विटर तय नहीं कर सकता, जो कि एक मध्यस्थ है और केंद्र सरकार के आदेशों से बंधा है."

सीईओ ने लाइक किए ट्वीट, सरकार का ऐतराज

3 फरवरी को ट्विटर के सीईओ जैक डॉर्सी ने वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्टर करेन अतिया के दो ट्वीट को लाइक किया. इन दोनों ट्वीट्स में #FarmersProtest का इस्तेमाल किया गया था.

इसके अलावा डॉर्सी ने उन ट्वीट्स को भी लाइक किया था, जिनमें रिहाना के किसान प्रदर्शन को समर्थन देने का समर्थन किया गया था.  

डॉर्सी के इस कदम पर सरकार ने ऐतराज जताया था. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, एक टॉप सरकारी सूत्र ने कहा, "अगर ट्विटर के फाउंडर खुले तौर पर पक्ष लेंगे, तो ये प्लेटफॉर्म की निष्पक्षता और भारत के इस संबंध में निवेदनों से कैसे निपटेगा, इस पर सवाल खड़े करेगा."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT