Home News India PM ने पवन की थपथपाई पीठ,नायडू को लगाया गले- आंध्रा में नई सरकार ने ली शपथ|Photos
PM ने पवन की थपथपाई पीठ,नायडू को लगाया गले- आंध्रा में नई सरकार ने ली शपथ|Photos
आंध्र प्रदेश में चंद्रबाबू नायडू के अलावा अन्य 24 मंत्रियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली.
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
PM ने पवन की थपथपाई पीठ,नायडू को लगाया गले- आंध्रा में नई सरकार ने ली शपथ|Photos
(फोटो: PTI)
✕
advertisement
तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के अध्यक्ष नारा चंद्रबाबू नायडू (Nara Chandrababu Naidu) बुधवार (12 जून) को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद भावुक हो गए. लाखों लोगों और मशहूर हस्तियों की मौजूदगी में राज्यपाल एस अब्दुल नजीर ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इसके बाद नायडू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गले लगा लिया.दर्शकों की जोरदार जय-जयकार के बीच 74 वर्षीय नायडू ने तेलुगु में पद और गोपनीयता की शपथ ली. प्रधानमंत्री ने उन्हें बधाई देने के लिए गुलदस्ता भेंट किया. नायडू के अलावा अन्य 24 मंत्रियों ने शपथ ली. नीचे देखें नायडू के शपथ ग्रहण की कुछ तस्वीरें
नारा चंद्रबाबू नायडू ने चौथी बार आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री शपथ ली.
(फोटो : PTI)
शपथ ग्रहण समारोह की शुरुआत राष्ट्रगान से हुई.
(फोटो : PTI)
आंध्र प्रदेश के राज्यपाल सैयद अब्दुल नजीर ने मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. नायडू ने तेलुगु भाषा में मुख्यमंत्री की शपथ ली.
(फोटो : यूट्यूब / Narendra Modi)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद नारा चंद्रबाबू नायडू को बधाई दी.
(फोटो : PTI)
जनसेना प्रमुख पवन कल्याण ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई देते हुए पीठ थपथपाई.
(फोटो : PTI)
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत अन्य केंद्रीय मंत्री जे.पी. नड्डा, नितिन गडकरी, चिराग पासवान इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए.
(फोटो : PTI)
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारा लोकेश को राज्य मंत्री बनने पर बधाई दी.
(फोटो : PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
शपथ ग्रहण समारोह में सुपरस्टार ऐक्टर रजनीकांत भी शामिल हुए.
(फोटो : यूट्यूब / Narendra Modi)
मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले, चंद्रबाबू नायडू ने एक बड़ा ऐलान किया कि उनकी नई सरकार आंध्र प्रदेश की राजधानी अमरावती बनाएगी.
(फोटो : PTI)
चंद्रबाबू नायडू ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अटेज पर मौजूद प्रधानमंत्री, गृह मंत्री समेत सभी केंद्रीय मंत्रियों का हाथ जोड़ कर अभिवादन किया.
(फोटो : यूट्यूब / Narendra Modi)
शपथ ग्रहण समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नारा चंद्रबाबू नायडू और जन सेना प्रमुख पवन कल्याण द्वारा शॉल पहनाकर सम्मानित किया.
(फोटो : PTI)
पवन कल्याण ने उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद अपने भाई चिरंजीवी का आशीर्वाद लिया.
(फोटो : PTI)
पीएम मोदी ने पूरे मंत्रिमंडल के साथ तस्वीर खिंचवाई