ADVERTISEMENTREMOVE AD

अखिलेश यादव और चंद्रबाबू नायडू की पुरानी तस्वीरें हाल की बताकर वायरल

दोनों तस्वीरें 2019 की हैं, जब अखिलेश यादव और चंद्रबाबू नायडू ने उत्तरप्रदेश में एक दूसरे से मुलाकात की थी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

समाजवादी पार्टी (SP) नेता अखिलेश यादव और तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू की दो तस्वीरें इस दावे के साथ शेयर की जा रही हैं कि वे हाल ही में मिले थे.

कुछ संदर्भ: ये पोस्ट 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा के बाद और नायडू के इंडिया ब्लॉक में जाने की अटकलों के बीच शेयर की जा रही है. वर्तमान में TDP बीजेपी के नेतृत्व वाले गंठबंधन NDA का हिस्सा है. तस्वीरों के जरिए इन अटकलों को बढ़ावा दिया जा रहा है कि चंद्रबाबू नायडु इंडिया (INDIA) गठबंधन में शामिल हो सकते हैं.

(सभी दावे देखने के लिए दाएं स्वाइप करें.)

  • पोस्ट का अर्काइव यहां देखा जा सकता है।

    (सोर्स: एक्स (पूर्व में ट्विटर)/स्क्रीनशॉट)

(यही दावा करते अन्य पोस्ट्स के अर्काइव यहां, यहां और यहां देखे जा सकते हैं.)

सच क्या है: ये तस्वीरें 2019 की हैं, जब नायडू अखिलेश यादव से मिलने के लिए उत्तर प्रदेश के लखनऊ गए थे. इन दोनों तस्वीरों का 2024 के लोकसभा चुनाव से कोई संबंध नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पहली तस्वीर

हमने पहली तस्वीर पर गूगल लेंस सर्च किया, तो हमें NDTV की वेबसाइट पर साल 2019 में छपी रिपोर्ट में यही फोटो मिली.

  • रिपोर्ट में बताया गया है कि नायडू ने बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती और सपा नेता अखिलेश यादव से मुलाकात की.

  • बीजेपी (BJP) के साथ गठबंधन से बाहर निकलने के बाद नायडू कथित तौर पर 2019 के चुनावों के लिए महागठबंधन के लिए समर्थन हासिल करने के लिए अन्य दलों के नेताओं से मिल रहे थे.

दोनों तस्वीरें 2019 की हैं, जब अखिलेश यादव और चंद्रबाबू नायडू ने उत्तरप्रदेश में एक दूसरे से मुलाकात की थी.

रिपोर्ट अंतिम बार 20 मई 2019 को अपडेट की गई थी।

(सोर्स: स्क्रीनशॉट/NDTV)

दूसरी तस्वीर

दूसरी तस्वीर पर गूगल लेंस सर्च करने पर, हमें ANI UP/Uttarakhand के आधिकारिक X हैंडल पर पोस्ट की गई यही फोटो मिली.

  • इस पोस्ट को 18 मई 2019 को शेयर किया गया था और इसके कैप्शन में कहा गया था, "आंध्र प्रदेश के सीएम और तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) के प्रमुख एन. चंद्रबाबू नायडू ने आज लखनऊ में समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की.

  • अखिलेश यादव ने भी मई 2019 में उत्तर प्रदेश के लखनऊ में नायडू के साथ अपनी बैठक के दृश्य साझा किए थे.

निष्कर्ष : साफ है कि कि दो पुरानी तस्वीरों को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि 2024 लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद अखिलेश यादव और चंद्रबाबू नायडू की मुलाकात हुई.

(अगर आपक पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×