advertisement
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में छत्तीसगढ़ और तेलंगाना पुलिस ने मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को मार गिराया है. वहीं पुलिस के एक जवान ने शहादत हासिल की है. ऑपरेशन में 4 इंसास और 2 एके47 समेत भारी तादाद में हथियार जब्त किए गए हैं.
छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर इलाके के पुलिस उप महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि छत्तीसगढ़ और तेलंगाना पुलिस ने ज्वॉइंट अॉपरेशन चलाया. जिसमें पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने 12 नक्सलियों को मार गिराया.
सुंदरराज ने बताया कि छत्तीसगढ़ और तेलंगाना पुलिस को सीमावर्ती बीजापुर जिले के उसूर इलाके में बड़े नक्सली जमावड़े की जानकारी मिली थी. जानकारी के बाद इलाके में तेलंगाना के ग्रेहाउंड बल और बीजापुर जिले के डीआरजी, एसटीएफ और जिला बल के जवानों को गस्त में रवाना किया गया था.
गोलीबारी बंद होने के बाद पुलिस दल ने क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया है. अभी तक 10 नक्सलियों का शव बरामद किया गया है.
अधिकारी ने बताया कि मारे गए नक्सलियों की पहचान कराई जा रही है. मारे गए नक्सलियों में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के कुछ शीर्ष नेताओं के शामिल होने की आशंका है.
(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)