ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन से रिश्ते सुधारने के लिए दलाई लामा से दूरी रखेगी सरकार!

चीन आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा को अलगावादी मानता आया है.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मोदी सरकार ने तिब्बत के अाध्यात्मिक गुरु और नेता दलाई लामा से दूरी बनाकर रखने का निर्देश जारी किया है. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक केंद्र सरकार ने 22 फरवरी को एक नोट जारी कर अपने और राज्यों के तमाम अधिकारियों को फिलहाल दलाई लामा के कार्यक्रमों से बचने के लिए कहा है.

शुक्रवार को इस मामले में विदेश मंत्रालय की तरफ से सफाई भी जारी की गई. कहा गया कि दलाई लामा पर सरकार की स्थिति बिलकुल साफ और पुरानी ही है और इसमें किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. मंत्रालय ने कहा कि भारत में दलाई लामा को अपनी धार्मिक गतिविधियों को पूरा करने की पूरी आजादी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक विदेश सचिव विजय गोखले ने कैबिनेट सचिव पीके सिन्हा को ये नोट भेजा था. जिसके चार दिनों के बाद सिन्हा ने इस बारे में वरिष्ठ नेताओं और सरकारी कर्मचारियों को जानकारी दी. इस नोट में कहा गया है कि

केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारी मार्च के आखिरी और अप्रैल महीने की शुरुआत में होने वाली ‘थैंक यू इंडिया’ के कार्यक्रम में न शामिल हों.

साथ ही नोट में ये भी हिदायत दी गई है कि इस वक्त भारत और चीन के बेहतर रिश्ते के लिए दोनों देशों में बातें चल रही हैं. विजय गोखले ने कैबिनेट सचिव को लिखा है,

हम समझते हैं कि दिल्ली के त्यागराज स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में होने वाला ‘थैंक यू इंडिया’ बड़ा कार्यक्रम है, दलाई लामा इसमें कई भारत के गणमान्य व्यक्तियों को बुलाएंगे. मगर यह दौर चीन को ध्यान में रखकर देखा जाए, तो बेहद नाजुक होगा. इसका असर सही नहीं होगा. ऐसे में थोड़ी सतर्कता बरती जानी चाहिए.
0

बता दें कि चीन आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा को अलगावादी मानता आया है. चीन के मुताबिक दलाई लामा विभाजनकारी हैं. दलाई लामा को चीन से भारत आए 60 साल हो गए हैं. ऐसे में इन दिनों दलाई लामा के चीन से भारत आने के 60वीं जयंती के सिलसिले में कई कार्यक्रम हो रहे हैं.

ये भी पढ़ें- डोकलाम में फिर बढ़ सकती है भारत और चीन के बीच तनातनी

(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×