Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हो सकता है 25-30 नक्सली मारे गए हों, 3 ट्रैक्टर से ले गए शव: CRPF

हो सकता है 25-30 नक्सली मारे गए हों, 3 ट्रैक्टर से ले गए शव: CRPF

3 ट्रैक्टरों में भरकर नक्सलियों के शवों को ले जाया गया है

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
मुठभेड़ में 25 से 30 नक्सलियों के मारे जाने की आशंका है
i
मुठभेड़ में 25 से 30 नक्सलियों के मारे जाने की आशंका है
फोटो: प्रतीकात्मक

advertisement

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में 3 अप्रैल को सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच घंटों चली मुठभेड़ के बाद अब CRPF ने दावा किया है कि मुठभेड़ में 25 से 30 नक्सलियों के मारे जाने की आशंका है. बता दें कि हमले में CRPF के 22 जवान शहीद हो गए हैं और 30 जवान घायल भी हो गए हैं, जिनका बीजापुर और रायपुर में इलाज चल रहा है. हमले के बाद से कई जवान लापता भी हैं.

3 ट्रैक्टरों में नक्सलियों के शव

सीआरपीएफ के डीजी कुलदीप सिंह ने न्यूज एजेंसी ANI से हुई बातचीत में कहा कि 'अभी मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों की संख्या के बारे में कुछ भी नहीं कहा जा सकता. लेकिन, 3 ट्रैक्टरों में उनके शवों को ले जाया गया है. मारे गए नक्सलियों की संख्या 25 से 30 के बीच हो सकती है.'

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

खुफिया चूक नहीं हुई: CRPF

डीजी कुलदीप सिंह ने कहा कि-

'घटना को इंटेलिजेंस फेलियर या ऑपरेशनल फेलियर कहना सही नहीं है. अगर ये इंटेलिजेंस फेलियर होता तो सेनाएं ऑपरेशन के लिए नहीं जातीं. और अगर ये ऑपरेशन फेलियर होता तो बड़ी संख्या में नक्सली नहीं मारे जाते.'
कुलदीप सिंह, डीजी, CRPF

इलाके में तलाशी अभियान जारी

हमले के बाद से ही इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपना असम दौरा रद्द कर दिल्ली लौट चुके हैं. इसी के साथ कॉर्डन सैन्य रणनीति (इलाके में घेराबंदी कर विद्रोहियों की तलाश) के तहत केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), राज्य पुलिस के डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की एक टीम ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.

PLGA ने किया था हमला

शनिवार दोपहर को बीजापुर-सुकमा सीमा पर तार्रेम क्षेत्र में अचानक पीपल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (PLGA) ने 400 सुरक्षाबलों की एक मजबूत टीम पर घेरकर हमला कर दिया. यह फायरिंग तीन घंटे तक चलती रही. शाम 4 बजे से गोलीबारी रुक गई. लेकिन पुलिस ने अब भी ऑपरेशन को खत्म नहीं माना है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT