Home News India Chenab Railway Bridge: नीचे बादल- ऊपर पुल, रेलवे ने शेयर कीं तस्वीरें
Chenab Railway Bridge: नीचे बादल- ऊपर पुल, रेलवे ने शेयर कीं तस्वीरें
चिनाब रेलवे ब्रिज: यह ब्रिज स्टील और कंक्रीट से बना है.
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
दुनिया के सबसे ऊंचे रेल चिनाब ब्रिज
(Photo Courtesy: Twitter/ @RailMinIndia)
✕
advertisement
इंडियन रेलवे (Indian Railway) ने ट्विटर पर चिनाब ब्रिज (Chenab Bridge) की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो उधमपुर-श्रीनगर बारामूला रेल लिंक परियोजना का हिस्सा हैं. यह चिनाब नदी पर स्टील और कंक्रीट से बना दुनिया का सबसे ऊंचा आर्च रेलवे सिंगल ब्रिज है. लगभग 1300 श्रमिकों और 300 इंजीनियरों ने इस मेगा प्रोजेक्ट को पूरा किया है. खराब मौसम के कारण पुल के निर्माण में 18 साल की देरी हुई थी.
18 किलोमीटर काजीगुंड-बारामूला खंड का पहला चरण अक्टूबर 2009 में चालू किया गया था, इसके बाद जून 2013 में 18 किलोमीटर बनिहाल-काजीगुंड और जुलाई 2014 में 25 किलोमीटर उधमपुर-कटरा बनाया गया था.
चिनाब ब्रिज रेलवे ब्रिज जम्मू और कश्मीर के रियासी जिले में बक्कल और कौरी के बीच बनाया गया एक स्टील और कंक्रीट का पुल है
(Photo Courtesy: Twitter/ @RailMinIndia)
चिनाब ब्रिज दुनिया का सबसे ऊंचा सिंगल-आर्च रेलवे ब्रिज है
(Photo Courtesy: Twitter/ @RailMinIndia)
पुल एफिल टॉवर से 35 मीटर लंबा है
(Photo Courtesy: Twitter/ @RailMinIndia)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
चिनाब ब्रिज
(Photo Courtesy: Twitter/ @RailMinIndia)
यह नदी तल से 359 मीटर ऊपर दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल होने का गौरव रखता है