advertisement
चेन्नई (Chennai) में एक दिन से भारी बारिश जारी है. इसके चलते जगह-जगह जलभराव हो गया है. यह बारिश बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से हो रही है. बता दें चेन्नई में 2015 के बाद से अबतक की सबसे ज्यादा बारिश हो रही है.
नुंगमबक्कम में सबसे ज्यादा 21.5 CM, मतलब 215 MM बारिश हुई है. जबकि मीनांबक्कम में 113 MM और चेन्नई एयरपोर्ट पर लगभग 110 MM बारिश हुई है. यह आंकड़े रविवार सुबह 8.30 बजे तक के हैं.
कलेक्ट्रेट की ओर से निचले इलाकों में रहने वालों को घर खाली करने की चेतावनी जारी की गई है.
मौसम विभाग ने रविवार रात को भी बारिश की संभावना जताई है. विभाग ने बताया है कि बंगाल की खाड़ी में बहुत कम दबाव का क्षेत्र बनने वाला है, जिसकी वजह से तमिलनाडु के उत्तर में भारी बारिश हो सकती है.
(इस खबर को नए इनपुट्स के साथ अपडेट किया जाएगा.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)