Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चेन्नई: भारी बारिश के चलते कई इलाकों में पानी भरा, 2015 के बाद से रिकॉर्ड बरसात

चेन्नई: भारी बारिश के चलते कई इलाकों में पानी भरा, 2015 के बाद से रिकॉर्ड बरसात

कलेक्ट्रेट की ओर से निचले इलाकों में रहने वालों को घर खाली करने की चेतावनी जारी की गई है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>चेन्नई में भारी बारिश</p></div>
i

चेन्नई में भारी बारिश

फोटो- क्वींट

advertisement

चेन्नई (Chennai) में एक दिन से भारी बारिश जारी है. इसके चलते जगह-जगह जलभराव हो गया है. यह बारिश बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से हो रही है. बता दें चेन्नई में 2015 के बाद से अबतक की सबसे ज्यादा बारिश हो रही है.

नुंगमबक्कम में सबसे ज्यादा 21.5 CM, मतलब 215 MM बारिश हुई है. जबकि मीनांबक्कम में 113 MM और चेन्नई एयरपोर्ट पर लगभग 110 MM बारिश हुई है. यह आंकड़े रविवार सुबह 8.30 बजे तक के हैं.

भारी बारिश के चलते तिरुवल्लुर कलेक्ट्रेट ने घोषणा की थी कि सुबह 9 बजे पूंडी जलाशय से 3,000 क्यूबिक फीट पानी प्रति सेकंड खोला जाना था; साथ ही पुझल झील से सुबह 11 बजे 1,000 क्यूबिक फीट प्रति सेकेंड और चेंबरमबक्कम झील से दोपहर 1.30 बजे 500 क्यूबिक फीट प्रति सेकेंड पानी छोड़ा जाएगा.

तमिल नाडु में जारी भारि बारिश की तस्वीरें

फोटो- क्वींट

कलेक्ट्रेट की ओर से निचले इलाकों में रहने वालों को घर खाली करने की चेतावनी जारी की गई है.

मौसम विभाग ने रविवार रात को भी बारिश की संभावना जताई है. विभाग ने बताया है कि बंगाल की खाड़ी में बहुत कम दबाव का क्षेत्र बनने वाला है, जिसकी वजह से तमिलनाडु के उत्तर में भारी बारिश हो सकती है.

(इस खबर को नए इनपुट्स के साथ अपडेट किया जाएगा.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT