advertisement
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री चेतन चौहान की हालत नाजुक है. उन्हें गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. बताया जा रहा है कि उनकी किडनी फेल हो गई है जिसकी वजह से उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया है. डॉक्टर्स के मुताबिक उनकी हालात गंभीर बनी हुई है.
बता दें कि अभी हाल ही में उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें लखनऊ के के संजय गांधी पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
73 साल के चेतन चौहान ने टीम इंडिया की तरफ से 40 टेस्ट और 7 वनडे मैच खेले. 22 साल की उम्र में उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. साल 1969 में टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, वहीं 1978 में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहले वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट खेला था.
फिलहाल चेतन चौहान अमरोहा जिले की नौगांवा विधानसभा के विधायक हैं और उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री. उत्तर प्रदेश में वो सैनिक कल्याण, होम गार्ड, पीआरडी, नागरिक सुरक्षा विभाग के मंत्री है. क्रिकेट से संन्यास के बाद वो राजनीति में सक्रिय हुए और 1991 और 1998 के चुनाव में वह बीजेपी के टिकट पर सांसद बने.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)