Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019छठ के मौके पर लालू-राबड़ी का घर उदास, नीतीश का आशियानी गुलजार

छठ के मौके पर लालू-राबड़ी का घर उदास, नीतीश का आशियानी गुलजार

तबियत कीवजह से व्रत तक नहीं कर पाईं राबड़ी

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
छठ पर लालू-राबड़ी के घर नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ रहा करती थी
i
छठ पर लालू-राबड़ी के घर नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ रहा करती थी
(फाइल फोटो: पीटीआई)

advertisement

लोकआस्था के महापर्व छठ पर पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के पटना आवास पर उदासी छाई हुई है. दूसरी ओर, मुख्यमंत्री आवास पर छठ पर्व को लेकर गहमागहमी और उत्साह का माहौल है.

किसी जमाने में लालू-राबड़ी का छठ उत्साह और गहमागहमी से भरा रहता था. राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी छठ की तैयारी में दिवाली के बाद से ही लग जाते थे. नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ प्रसाद के ले घर पर जमा रहती थी.

व्रत नहीं कर पाईं राबड़ी

फिलहाल, लालू चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता होने के कारण रांची की जेल में बंद हैं. स्वास्थ्य खराब रहने के कारण वह इन दिनों रांची के रिम्स में भर्ती हैं. राजद के एक नेता की मानें तो लालू प्रसाद रिम्स के पेइंग वार्ड में ही छठ पर्व मना रहे हैं.

इधर, राजद के एक नेता की मानें तो लालू प्रसाद के पुत्र तेजप्रताप यादव मथुरा में हैं जबकि राबड़ी देवी की तबीयत खराब है. इस कारण इस साल व्रत नहीं हो सका.

नीतीश के घर गहमागहमी

इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास में छठ पर्व पर गहमागहमी बनी हुई है. मुख्यमंत्री की भाभी और दूसरे परिवारवाले वहां पहुंचे हैं और छठ पर्व मना रहे हैं. शुक्रवार (1 नवंबर) की रात छठ पर्व के खरना के मौके पर बड़ी तादाद में लोग मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे और प्रसाद ग्रहण किया. मुख्यमंत्री ने स्वयं राज्यपाल फागू चौहान का स्वागत किया और उन्हें खरना का प्रसाद खिलाया.

मुख्यमंत्री आवास स्थित तालाब में शनिवार (2 नवंबर) को अस्ताचलगामी सूर्य को अघ्र्य दिया जाएगा. इसके लिए तालाब की साफ-सफाई कर उसे सजाया गया है.

बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी के घर भी छठ पूजा का उत्साह है. चौधरी अपने पैतृक गांव दलसिंहसराय के केवटा पहुंचे हैं, जहां उनकी पत्नी छठ पूजा कर रही हैं. इसके अलावा, बिहार के कई मंत्रियों के यहां भी सूयरेपासना के इस महापर्व को लेकर गहमागहमी और उत्साह है.

बिहार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी के आवास पर भी छठ पूजा की तैयारी हो रही है, जहां उनकी पत्नी छठ पूजा के मौके पर भगवान भास्कर को अघ्र्य देंगी. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के घर भी छठ पूजा को लेकर गहमागहमी बनी हुई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT