advertisement
छत्तीसगढ़ सरकार (Chhattisgarh Government) ने बड़ी संख्या में IAS ऑफिसर्स के तबादले किए हैं. इस लिस्ट में कई जिला कलेक्टरों के नाम शामिल हैं. रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार बिलासपुर के कलेक्टर बनाए गए हैं. इसके अलावा बलौदाबाजार भाटापारा कलेक्टर डोमन सिंह को राजनांदगांव, रानू साहू को रायगढ़ का कलेक्टर बनाया गया है. चंदन कुमार को बस्तर, सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे को रायपुर, बेमेतरा के कलेक्टर भोसकर विलास संदीपन मिशन संचालक स्वास्थ्य विभाग बनाए गए हैं.
इसके अलावा जांजगीर के कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला को बेमेतरा जिले का नया कलेक्टर बनाया गया है.
सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह के द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक दंतेवाड़ा के कलेक्टर दीपक सोनी कोंडागांव का कलेक्टर बनाया गया है. रायपुर के कलेक्टर सौरभ कुमार को बिलासपुर जिले का कलेक्टर बनाया गया है और दुर्ग कलेक्टर भूरे सर्वेश्वर नरेन्द्र को रायपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
राज्य सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा के 4 अफसरों का तबादला किया है. इस लिस्ट में मुख्य कार्यपालन अभियंता जिला पंचायत राजनांदगांव लोकेश कुमार, मुख्य कार्यपालन अभियंता जिला पंचायत जांजगीर-चांपा गजेंद्र सिंह ठाकुर, आयुक्त नगर पालिका निगम भिलाई प्रकाश कुमार सर्वे और आयुक्त नगर पालिका निगम दुर्ग हरेश मण्डावी का नाम शामिल किया गया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)