advertisement
छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस (Congress) की भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी लगातार सरकार पर हमला बोल रही है. ट्विटर के जरिए बीजेपी बिजली, पानी, शिक्षा से लेकर अर्थव्यवस्था के मुद्दों पर सरकार को घेर रही है. बीजेपी ने ताजा ट्वीट में कहा है कि, "छत्तीसगढ़ को आदिम युग की ओर ले जाती हुई इस कांग्रेस सरकार का सारा सिस्टम ही आदिम युग का है. प्रदेश को अंधेरे में रख पता नहीं भूपेश बघेल किस मुंह से कहते हैं 'गढ़बो नवा छत्तीसगढ़'."
बीजेपी ने प्रदेश में अवैध रेत खुदाई को लेकर बघेल सरकार पर निशाना साधा है. बीजेपी ने ट्वीट कर कहा कि, "जब से यह कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ में सत्ता में आई है, इसके कारिंदों ने प्रदेश के जल-जंगल-जमीन का अवैध दोहन करने का स्वघोषित ठेका ले रखा है. नतीजा, इनकी दबंगई जनता भुगत रही है."
इसके साथ ही बीजेपी ने सरकार से पूछा है कि, "ये माफियागिरी कब बन्द करेंगे?"
इसके साथ ही बीजेपी ने प्रदेश में बिजली कटौती को लेकर भी सरकार पर हमला बोला है. 25 जून को किए गए ट्वीट में कहा गया है कि, कांग्रेस की नाकामी का बोझ आज छत्तीसगढ़ झेल रहा है, अधिकतम बिजली उत्पादन वाले राज्य होने के बाद भी आज लोगों को 2 वर्षों से बिजली उपलब्ध नहीं हो रही, यह अंधकार भूपेश सरकार की नाकामी बखूबी दिखाता है, शर्मनाक!"
बीजेपी ने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को लेकर भी कांग्रेस सरकार पर तंज कसा है. एक ट्वीट में लिखा, "भूपेश बघेल जी इस तरह से 'नवा छत्तीसगढ़' गढ़ रहे हैं, जब 'नमक हलाल' फिल्म के अमिताभ बच्चन की तरह शिक्षक भी कह रहे- can talk English, I can walk English, because English is a funny language."
इसके साथ ही बीजेपी ने बघेल सरकार पर जनता की जान दांव पर लगाने का भी आरोप लगाया है. बीजेपी ने ट्वीट किया, "3 वर्षों में आज प्रदेश में अव्यवस्था इस कदर है कि आम जनता को अपनी जान दांव पर लगानी पड़ रही है, कांग्रेसी कुशासन से पीड़ित है छत्तीसगढ़, जनता की जान से खेलने वाली सरकार को जनता का जवाब जरूर मिलेगा."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)