advertisement
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शनिवार को सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच घंटों चली मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए. हमले में 30 जवान घायल हो गए हैं, जिनका बीजापुर और रायपुर में इलाज चल रहा है. हमले के बाद से कई जवान लापता भी हैं. इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपना असम दौरा रद्द कर दिल्ली लौट रहे हैं, जहां वो छत्तीसगढ़ के हालात पर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.
छत्तीसगढ़ में ताजा हमले के बाद कहा जा रहा है कि इन्हें छोड़ेंगे नहीं, लेकिन शायद नक्सलियों को असली जवाब ये होगा कि नक्सल समस्या को जड़ से खत्म किया जाए. तभी हमले भी रुकेंगे. पिछले 10 सालों में हुए नक्सली हमले में देश ने अपने कई जवानों को खोया है. देखिए पिछले 10 सालों में राज्य में हुए बड़े नक्सली हमले:
बस्तर इलाके के सुकमा में 23 मार्च को नक्सली हमले में 17 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. इस हमले में 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.
नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में बीजेपी विधायक के काफिले पर हमला किया था. इस IED ब्लास्ट में विधायक भीमा मंडवी और ड्राइवर की मौत हो गई थी. हमले में 3 पुलिसकर्मी भी शहीद हो गए थे.
सुकमा में नक्सलियों के IED ब्लास्ट में CRPF के 9 जवान शहीद हो गए थे.
सुकमा में हुइ इस बड़े नक्सली हमले में CRPF के 25 जवान शहीद और करीब 7 जवान घायल हो गए थे. इस दौरान जवाबी फायरिंग में, 10 से 12 नक्सली भी मारे गए थे. जवानों पर ये हमला तब हुआ था जब वो सड़क निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा दे रहे थे.
सुकमा में नक्सली हमले में CRPF के 12 जवान शहीद हो गए थे. हमले के बाद नक्सलियों ने जवानों के हथियार भी हथिया लिए थे.
सुकमा में दिसंबर 2014 में नक्सलियों ने घेरकर CRPF को निशाना बनाया था. CRPF के जवान एक ठिकाने पर रेड कर रहे थे, जब उनपर ये हमला हुआ. इस हमले में 14 जवान शहीद हो गए थे.
सुकमा में इस हमले में CRPF के 15 जवान शहीद हो गए थे.
सुकमा के दरभा घाटी में नक्सलियों का ये हमला अब तक के सबसे बड़े हमलों में से एक है. इस हमले में छत्तीसगढ़ कांग्रेस चीफ नंद कुमार पटेल समेत कांग्रेस के 25 नेताओं की हत्या कर दी गई थी.
नारायणपुर में नक्सली हमले में CRPF के 26 जवान शहीद हो गए थे.
बीजापुर में नक्सलियों ने बुलेट प्रूफ गाड़ियों पर हमला किया था, जिसमें CRPF के 8 जवान शहीद हो गए थे.
दंतेवाड़ा में अप्रैल में हुए इस हमले में नक्सलियों ने CRPF के काफिले को निशाना बनाया था. नक्सलियों ने काफिले पर गोलियां चलाईं और IED ब्लास्ट को अंजाम दिया. इस हमले में 1 पुलिसकर्मी समेत CRPF के 75 जवान शहीद हो गए थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)