Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019हर नक्सली हमले पर सौगंध कि नहीं छोड़ेंगे, देखिए कितने हमले हो चुके

हर नक्सली हमले पर सौगंध कि नहीं छोड़ेंगे, देखिए कितने हमले हो चुके

छत्तीसगढ़ में पिछले 10 सालों में हुए नक्सली हमले में देश ने अपने कई जवानों को खोया है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
सांकेतिक तस्वीर
i
सांकेतिक तस्वीर
(फोटो: Altered by Quint)

advertisement

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शनिवार को सुरक्षा बल और नक्सलियों के बीच घंटों चली मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हो गए. हमले में 30 जवान घायल हो गए हैं, जिनका बीजापुर और रायपुर में इलाज चल रहा है. हमले के बाद से कई जवान लापता भी हैं. इलाके में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपना असम दौरा रद्द कर दिल्ली लौट रहे हैं, जहां वो छत्तीसगढ़ के हालात पर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे.

इसी के साथ कॉर्डन सैन्य रणनीति (इलाके में घेराबंदी कर विद्रोहियों की तलाश) के तहत केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF), राज्य पुलिस के डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) की एक टीम ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.

छत्तीसगढ़ में ताजा हमले के बाद कहा जा रहा है कि इन्हें छोड़ेंगे नहीं, लेकिन शायद नक्सलियों को असली जवाब ये होगा कि नक्सल समस्या को जड़ से खत्म किया जाए. तभी हमले भी रुकेंगे. पिछले 10 सालों में हुए नक्सली हमले में देश ने अपने कई जवानों को खोया है. देखिए पिछले 10 सालों में राज्य में हुए बड़े नक्सली हमले:

23 मार्च 2020

बस्तर इलाके के सुकमा में 23 मार्च को नक्सली हमले में 17 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. इस हमले में 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.

9 अप्रैल 2019

नक्सलियों ने दंतेवाड़ा में बीजेपी विधायक के काफिले पर हमला किया था. इस IED ब्लास्ट में विधायक भीमा मंडवी और ड्राइवर की मौत हो गई थी. हमले में 3 पुलिसकर्मी भी शहीद हो गए थे.

13 मार्च 2018

सुकमा में नक्सलियों के IED ब्लास्ट में CRPF के 9 जवान शहीद हो गए थे.

24 अप्रैल 2017

सुकमा में हुइ इस बड़े नक्सली हमले में CRPF के 25 जवान शहीद और करीब 7 जवान घायल हो गए थे. इस दौरान जवाबी फायरिंग में, 10 से 12 नक्सली भी मारे गए थे. जवानों पर ये हमला तब हुआ था जब वो सड़क निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा दे रहे थे.

12 मार्च 2017

सुकमा में नक्सली हमले में CRPF के 12 जवान शहीद हो गए थे. हमले के बाद नक्सलियों ने जवानों के हथियार भी हथिया लिए थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
(ग्राफिक: इरम गौड़/क्विंट हिंदी)

1 दिसंबर 2014

सुकमा में दिसंबर 2014 में नक्सलियों ने घेरकर CRPF को निशाना बनाया था. CRPF के जवान एक ठिकाने पर रेड कर रहे थे, जब उनपर ये हमला हुआ. इस हमले में 14 जवान शहीद हो गए थे.

11 मार्च 2014

सुकमा में इस हमले में CRPF के 15 जवान शहीद हो गए थे.

25 मई 2013

सुकमा के दरभा घाटी में नक्सलियों का ये हमला अब तक के सबसे बड़े हमलों में से एक है. इस हमले में छत्तीसगढ़ कांग्रेस चीफ नंद कुमार पटेल समेत कांग्रेस के 25 नेताओं की हत्या कर दी गई थी.

29 जून 2010

नारायणपुर में नक्सली हमले में CRPF के 26 जवान शहीद हो गए थे.

8 मई 2010

बीजापुर में नक्सलियों ने बुलेट प्रूफ गाड़ियों पर हमला किया था, जिसमें CRPF के 8 जवान शहीद हो गए थे.

6 अप्रैल 2010

दंतेवाड़ा में अप्रैल में हुए इस हमले में नक्सलियों ने CRPF के काफिले को निशाना बनाया था. नक्सलियों ने काफिले पर गोलियां चलाईं और IED ब्लास्ट को अंजाम दिया. इस हमले में 1 पुलिसकर्मी समेत CRPF के 75 जवान शहीद हो गए थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 04 Apr 2021,04:15 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT