Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019छत्तीसगढ़: CM बघेल के 3 बड़े फैसले-कर्जमाफी, MSP बढ़ा, झीरम पर SIT

छत्तीसगढ़: CM बघेल के 3 बड़े फैसले-कर्जमाफी, MSP बढ़ा, झीरम पर SIT

भूपेश बघेल आज लेंगे सीएम पद की शपथ, लाइव अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
भूपेश बघेल ने सीएम पद की दौड़ में बाजी मार ली 
i
भूपेश बघेल ने सीएम पद की दौड़ में बाजी मार ली 
(फोटोः PTI)

advertisement

छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा सीटों पर कब्जा कर कांग्रेस ने सरकार बना ली है. भूपेश बघेल मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं. छत्तीसगढ़ की कार्यकारी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भूपेश बघेल को प्रदेश में सरकार बनाने के लिये आमंत्रित किया था. जिसके बाद अब शपथ लेकर बघेल छत्तीसगढ़ के नए सीएम बन गए हैं.

शपथ ग्रहण समारोह में भूपेश बघेल के अलावा टीएस सिंहदेव और ताम्रध्वज साहू ने भी मंत्रीपद की शपथ ली है.

देखें शपथ ग्रहण समारोह

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

भूपेश बघेल के किए तीन बड़े ऐलान

  • छत्‍तीसगढ़ के नए मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्‍य में 10 दिनों के भीतर किसानों का कर्ज माफ करने का ऐलान किया है. इसके तहत 16 लाख से ज्यादा किसानों का 6100 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया जाएगा.
  • मुख्‍यमंत्री भूपेश ने धान का मिनिमम सपोर्ट प्राइज 1700 से बढ़ाकर 2500 रुपये प्रति क्विंटल करने का ऐलान कर दिया है.
  • तीसरा अहम फैसला झीरम घाटी हमले से संबंधित लिया गया है. सीएम भूपेश ने झीरम घाटी हमले की जांच के लिए SIT का गठन करने का ऐलान किया है.

राहुल बोले, छत्तीसगढ़ वासियों का धन्यवाद

राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह के बाद यहां की जनता को धन्यवाद दिया. उन्होंने ट्टीट कर लिखा, छत्तीसगढ़ वासियों का धन्यवाद. साथ ही समारोह की कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं.

टीएस सिंह देव और ताम्रध्वज साहू ने भी ली शपथ

सीएम भूपेश बघेल के अलावा इस शपथ ग्रहण समारोह में टीएस सिंह देव और ताम्रध्वज साहू ने भी मंत्रीपद की शपथ ली है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बघेल ने ली सीएम पद की शपथ

छत्तीसगढ़ के नए सीएम भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. इस समारोह में राहुल गांधी, मनमोहन सिंह, सचिन पायलट, ज्योतिरादित्य सिंधिया, रमन सिंह सहित कई नेता मौजूद हैं.

शपथ लेते भूपेश बघेल(फोटो:ANI)

पहली कैबिनेट बैठक में किसान कर्ज माफी और जीरम हमले की SIT जांच का आदेश देंगे CM

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और प्रदेश के नए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि राज्य सरकार अपनी पहली मंत्रिमंडलीय बैठक में किसानों का कर्ज माफ और जीरम हमले की एसआईटी जांच का फैसला लेगी.

बघेल ने रविवार को कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है वह उसे पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि नई सरकार के सामने नया छत्तीसगढ़ गढ़ने की चुनौती है. सरकार किसानों, नौजवानों और गरीबों के लिए काम करेगी.

बघेल ने कहा कि मंत्रिमंडल की पहली ही बैठक में किसानों का कर्ज माफ करने और जीरम घाटी हमले की एसआईटी जांच का फैसला लिया जाएगा. छत्तीसगढ़ में 25 मई 2013 में जीरम घाटी में हमला कर नक्सलियों ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार पटेल, वी सी शुक्ला समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं की हत्या कर दी थी. कांग्रेस ने इस घटना की सीबीआई जांच की मांग की थी और इस मामले में षड़यंत्र का आरोप लगाया था.

कौन हैं छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल?

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को फर्श से अर्श तक पहुंचाने का माद्दा दिखाने वाले भूपेश बघेल अब राज्य की बागडोर संभालने जा रहे हैं.

कांग्रेस विधायक दल की बैठक में उन्हें नेता चुना गया और अब वह सोमवार की शाम को राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. छत्तीसगढ़ में पिछले 15 सालों से के लिए तरस रही कांग्रेस को 68 सीटों पर जीत दिलाने में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल की बड़ी भूमिका रही है. भूपेश बघेल (57) ने ऐसे समय पर कांग्रेस का राजनीतिक वनवास दूर किया है जब पांच साल पहले एक भीषण नक्सली हमले में राज्य कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का सफाया हो गया था.

राज्य में अन्य पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आने वाला कुर्मी समुदाय प्रभावशाली माना जाता है. राज्य की कुल आबादी में इस समुदाय की हिस्सेदारी 14 फीसदी है. भूपेश बघेल राज्य के इसी बहुसंख्यक अन्य पिछड़ा वर्ग के कुर्मी समाज से आते हैं जो राज्य की राजनीति में काफी दखल रखता है.

  • भूपेश बघेल का जन्म 23 अगस्त 1961 को दुर्ग जिले के सभ्रांत किसान परिवार में हुआ
  • उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरूआत 80 के दशक में की थी
  • वह लगातार कांग्रेस के कार्यक्रमों और आंदालनों में शामिल होते रहे
  • बघेल के कार्यों को देखकर पार्टी ने साल 1993 में उन्हें टिकट दी और वह पाटन विधानसभा क्षेत्र से चुनाव जीत गए
  • बाद में वह 1998 और 2003 में भी पाटन विधानसभा क्षेत्र से विधायक रहे
  • साल 2008 में वह इसी सीट से चुनाव हार गए थे
  • इस चुनाव में बीजेपी के विजय बघेल ने उन्हें हराया था
  • हार के बाद बघेल को साल 2009 में रायपुर लोकसभा सीट से पार्टी ने उम्मीदवार बनाया लेकिन वह रमेश बैस से चुनाव हार गए
  • बघेल पर पार्टी ने एक बार फिर भरोसा जताया और साल 2013 के विधानसभा चुनाव में उन्हें जीत मिली
  • साल 2013 में प्रदेश कांग्रेस की कमान मिलने के बाद भूपेश बघेल ने पार्टी को एकजुट किया और सरकार के खिलाफ भी मोर्चा खोला

Published: 17 Dec 2018,09:53 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT