advertisement
छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा सीटों पर कब्जा कर कांग्रेस ने सरकार बना ली है. भूपेश बघेल मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं. छत्तीसगढ़ की कार्यकारी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने भूपेश बघेल को प्रदेश में सरकार बनाने के लिये आमंत्रित किया था. जिसके बाद अब शपथ लेकर बघेल छत्तीसगढ़ के नए सीएम बन गए हैं.
शपथ ग्रहण समारोह में भूपेश बघेल के अलावा टीएस सिंहदेव और ताम्रध्वज साहू ने भी मंत्रीपद की शपथ ली है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह के बाद यहां की जनता को धन्यवाद दिया. उन्होंने ट्टीट कर लिखा, छत्तीसगढ़ वासियों का धन्यवाद. साथ ही समारोह की कुछ तस्वीरें भी शेयर कीं.
सीएम भूपेश बघेल के अलावा इस शपथ ग्रहण समारोह में टीएस सिंह देव और ताम्रध्वज साहू ने भी मंत्रीपद की शपथ ली है.
छत्तीसगढ़ के नए सीएम भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. इस समारोह में राहुल गांधी, मनमोहन सिंह, सचिन पायलट, ज्योतिरादित्य सिंधिया, रमन सिंह सहित कई नेता मौजूद हैं.
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और प्रदेश के नए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि राज्य सरकार अपनी पहली मंत्रिमंडलीय बैठक में किसानों का कर्ज माफ और जीरम हमले की एसआईटी जांच का फैसला लेगी.
बघेल ने रविवार को कहा कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है वह उसे पूरा करेंगे. उन्होंने कहा कि नई सरकार के सामने नया छत्तीसगढ़ गढ़ने की चुनौती है. सरकार किसानों, नौजवानों और गरीबों के लिए काम करेगी.
बघेल ने कहा कि मंत्रिमंडल की पहली ही बैठक में किसानों का कर्ज माफ करने और जीरम घाटी हमले की एसआईटी जांच का फैसला लिया जाएगा. छत्तीसगढ़ में 25 मई 2013 में जीरम घाटी में हमला कर नक्सलियों ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष नंद कुमार पटेल, वी सी शुक्ला समेत कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं की हत्या कर दी थी. कांग्रेस ने इस घटना की सीबीआई जांच की मांग की थी और इस मामले में षड़यंत्र का आरोप लगाया था.
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को फर्श से अर्श तक पहुंचाने का माद्दा दिखाने वाले भूपेश बघेल अब राज्य की बागडोर संभालने जा रहे हैं.
कांग्रेस विधायक दल की बैठक में उन्हें नेता चुना गया और अब वह सोमवार की शाम को राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. छत्तीसगढ़ में पिछले 15 सालों से के लिए तरस रही कांग्रेस को 68 सीटों पर जीत दिलाने में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल की बड़ी भूमिका रही है. भूपेश बघेल (57) ने ऐसे समय पर कांग्रेस का राजनीतिक वनवास दूर किया है जब पांच साल पहले एक भीषण नक्सली हमले में राज्य कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का सफाया हो गया था.
राज्य में अन्य पिछड़ा वर्ग के अंतर्गत आने वाला कुर्मी समुदाय प्रभावशाली माना जाता है. राज्य की कुल आबादी में इस समुदाय की हिस्सेदारी 14 फीसदी है. भूपेश बघेल राज्य के इसी बहुसंख्यक अन्य पिछड़ा वर्ग के कुर्मी समाज से आते हैं जो राज्य की राजनीति में काफी दखल रखता है.