Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Chhattisgarh: 3 हजार फीट ऊंचे पर्वत शिखर पर गणपति प्रतिमा की क्या है कहानी ?

Chhattisgarh: 3 हजार फीट ऊंचे पर्वत शिखर पर गणपति प्रतिमा की क्या है कहानी ?

Chhattisgarh Dholkal Ganesha: स्थानीय लोगों में ये मान्यता है कि भगवान गणेश और परशुराम का युद्ध इसी पहाड़ पर हुआ था.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Ganesh Chaturthi 2022</p></div>
i

Ganesh Chaturthi 2022

Quint Hindi

advertisement

छत्तीसगढ़(Chhattisgarh) के दक्षिण बस्तर(Bastar) के समीप स्थित ढोलकल पर्वत है, जिसपर 11वीं सदी की एक गणेश प्रतिमा(Ganesh Chaturthi 2022) है. ये करीब 3 हजार फीट ऊंची एवं ढाई फीट चौड़ी स्थापित की हुई है. जो ग्रेनाइट पत्थर से बनाई गई है.

समुद्रतल से 3,000 फीट ऊंचे पर्वत शिखर पर गणपति बप्पा की प्रतिमा है. पहुंचने के लिए रास्ता अति दुर्गम एवं पहाड़ी का है. इस ढोलकल पहाड़ के बारे में कहा जाता है कि यह क्षेत्र घने जंगल एवं पहाड़ी क्षेत्र में है. जहां जाने के लिए कुछ दूर तक सड़क है, लेकिन बाकी रास्ता जंगल और पहाड़ों से होकर जाता है. बताया जाता है कि, ढोलकल पहाड़ जिसकी दूरी दंतेवाड़ा से 22 किलोमीटर दूर है.

Quint Hindi

वहां से कोतवाल पारा होकर जाम पारा तक आसानी से जाया जा सकता है. जहां गाड़ी को खड़ी कर ग्रामीणों की मदद से पर्वत शिखर तक जाना होता है. जाम पारा पहाड़ी के ठीक नीचे बसा हुआ है. वहां के बाद जंगल एवं पहाडी क्षेत्र लगता है, जिसे पार कर ढोलकल पहाड़ जाना होता है. लगभग 3 से 4 घंटे का वक्त लगता है. बारिश के दिनों में वहां जाना तकलीफ भरा होता है.

Quint Hindi

कुछ साल पहले ही पुरातत्व विभाग ने इस पहाड़ एवं प्रतिमा कि खोज की थी. कहा जाता है कि स्थानीय भाषा में कल का मतलब पहाड़ होता है. इस लिए ढोलकल के दो मतलब निकाले जाते हैं. एक तो यह कि ढोलकल पहाड़ी कि वह चोटी है जहां प्रतिमा है. वह बिल्कुल बेलनाकार ढोल की तरह खड़ी है, दूसरी यह कि वहां पर ढोल बजाने से दूर तक उसकी आवाज सुनाई देती है. इसलिए इस जगह का नाम ढोलकल पड़ा.

Quint Hindi

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कहा जाता है यह प्रतिमा करीब तीन फीट ऊंची और ढाई फीट चौड़ी है, जो कि ग्रेनाइट की बनी है. प्रतिमा के ऊपरी दाएं हाथ में फरसा एवं ऊपरी बाएं हाथ मे टूटा हुआ एक दांत है. निचले दाएं हाथ में वे माला धारण किये हुए हैं. जबकि बाएं हाथ में मोदक है. प्रतिमा को लेकर आज भी रहस्य बना हुआ है.

Quint Hindi

एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह प्रतिमा 11वीं सदी की है. तब यहां नागवंशी राजाओं का शासन था. गणेश प्रतिमा के पेट पर नाग का चिन्ह अंकित है. इस आधार पर माना जाता है कि इसकी स्थापना नागवंशी राजाओं ने की होगी. यह प्रतिमा पूरी तरह सुरक्षित है. हालांकि इतनी ऊंचाई पर ले जाने या इसे बनाने में कौन सी तकनीक अपनाई गई होगी, यह आज भी रहस्यमय है. आर्कियोलाजिस्ट के मुताबिक पूरे बस्तर में ऐसी प्रतिमा और कहीं नहीं है.

Quint Hindi

क्षेत्र में यह मान्यता है कि भगवान गणेश एवं परशुराम का युद्ध इसी पहाड़ पर हुआ था. युद्ध के दौरान परशुराम के फरसे से भगवान गणेश का एक दांत यहीं पर टूट कर गिरा था. इस घटना को चिरस्थायी बनाने के लिए नागवंशी राजाओं ने शिखर पर गणेश की प्रतिमा स्थापित की थी.

Quint Hindi

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT