advertisement
तेलंगाना (Telangana) के मुख्य्मंत्री के चंद्रशेखर राव (K. Chndrashekar Rao) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के स्वागत के लिए एयरपोर्ट (Airport) नहीं पहुंचे. प्रधानमंत्री मोदी 05 फरवरी को 'स्टैच्यू ऑफ इक्वलिटी' के उद्घाटन के लिए हैदराबाद (Hyderabad) पहुंचे थे. पीएम मोदी की यात्रा से पहले तेलंगाना के मुख्य्मंत्री, केसीआर (KCR) के कार्यालय द्वारा यह बताया गया था कि केसीआर पीएम मोदी को रिसीव करने और विदा करने के लिए मौजूद नहीं होंगे.
समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से आधिकारिक तौर पर बताया गया कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ठीक नहीं हैं और बुखार से पीड़ित हैं, इसलिए मुख्यमंत्री हवाई अड्डे पर पीएम मोदी के स्वागत के लिए मौजूद नहीं थे. वह आईसीआरआईएसएटी की 50वीं वर्षगांठ समारोह में भी मौजूद नहीं थे.
इससे पहले पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी जनवरी में पंजाब के दौरे पर पीएम मोदी के पारंपरिक हवाई अड्डे पर स्वागत समारोह में शामिल नहीं हुए थे. इसके बाद फिरोजपुर के रास्ते में कुछ प्रदर्शनकारियों द्वारा सड़क को अवरुद्ध करने के बाद, प्रधान मंत्री का काफिला हाइवे पर करीब 20 मिनट तक रुका रहा था.
प्रधानमंत्री 11वीं सदी के भक्ति संत श्री रामानुजाचार्य की स्मृति में 'स्टैच्यू ऑफ इक्वलिटी' राष्ट्र को समर्पित करने और अंतरराष्ट्रीय फसल अनुसंधान संस्थान (ICRISAT) की 50वीं वर्षगांठ समारोह की शुरुआत करने के लिए हैदराबाद में हैं.
केसीआर बजट 2022 के तुरंत बाद सरकार और पीएम मोदी के खिलाफ अपने तीखे हमले के लिए चर्चा में आए थे. केसीआर ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर कहा कि वह एनडीए और कांग्रेस के खिलाफ मजबूत गठबंधन के लिए अन्य नेताओं के साथ बातचीत कर रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)