Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अरुणाचल के एथलीटों को चीन से स्टेपल्ड वीजा मिला, भारत नहीं होगा इवेंट में शामिल

अरुणाचल के एथलीटों को चीन से स्टेपल्ड वीजा मिला, भारत नहीं होगा इवेंट में शामिल

Stapled visa होता क्या है? चीन अरुणाचल के एथलीटों को स्टेपल्ड वीजा देकर क्या दिखाना चाहता है?

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>अरुणाचल के एथलीटों को चीन से स्टेपल्ड वीजा मिला,भारत ने वापस लिए प्लेयर्स के नाम</p></div>
i

अरुणाचल के एथलीटों को चीन से स्टेपल्ड वीजा मिला,भारत ने वापस लिए प्लेयर्स के नाम

(फोटो-iStockphoto)

advertisement

भारत ने अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के तीन एथलीटों को स्टांप वीजा के बजाय स्टेपल वीजा जारी करने के चीन के फैसले के विरोध में खिलाड़ियों को वापस ले लिया है. चीन के चेंगदू (Chengdu) में शुक्रवार, 28 जुलाई से एक वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स होने जा रहा था, जिसमें से भारत ने अपनी पूरी वुशु (मार्शल आर्ट) टीम को नहीं भेजने का फैसला किया है.

स्टेपल्ड वीजा यह दिखाने का प्रयास है कि चीन अरुणाचल प्रदेश पर भारत की संप्रभुता को मान्यता नहीं देता है.

नोट

स्टेपल्ड वीजा बस कागज का एक बिना मोहर लगा हुआ टुकड़ा होता है जो पासपोर्ट के एक पेज पर पिन या स्टेपल द्वारा जुड़ा होता है और इसे इच्छानुसार फाड़ा या अलग किया जा सकता है. यह नियमित/रेगुलर वीजा से अलग है जिसे जारी करने वाले प्राधिकारी द्वारा पासपोर्ट पर चिपकाया जाता है और मुहर लगाई जाती है.

क्या है पूरा मामला?

कोच राघवेंद्र सिंह के मुताबिक नई दिल्ली में एयरपोर्ट के अधिकारियों द्वारा गुरुवार आधी रात को डिपार्टर से कुछ मिनट पहले बोर्डिंग गेट पर पांच एथलीटों, एक कोच और दो सहायक कर्मचारियों सहित आठ सदस्यीय टीम को रोकने के कुछ घंटों बाद यह फैसला लिया गया.

Indian Express की रिपोर्ट के मुताबिक राघवेंद्र सिंह ने बताया कि

उन्हें इमिग्रेशन अधिकारियों और CISF कर्मियों ने गेट पर रोक दिया. उन्होंने कोई कारण नहीं बताया और दावा किया कि वे केवल सरकार के निर्देशों पर काम कर रहे थे.

जिस ग्रुप को चढ़ने की अनुमति नहीं दी गई, उसमें अरुणाचल प्रदेश के एथलीट शामिल नहीं थे. उन्हें शुक्रवार, 28 जुलाई को सुबह 1.05 बजे उड़ान भरनी थी.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

'चीन का फैसला अस्वीकार्य'

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने चीन के फैसले को "अस्वीकार्य" कहा और कहा कि भारत इस तरह की कार्रवाइयों पर उचित प्रतिक्रिया देने का अधिकार सुरक्षित रखता है.

यह हमारे संज्ञान में आया है कि चीन में एक इंटरनेशनल गेम के आयोजन में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले हमारे कुछ नागरिकों को स्टेपल वीजा जारी किया गया था. यह माने जाने के काबिल नहीं है और हमने इस मसले पर अपनी स्थिति को दोहराते हुए चीनी पक्ष के समक्ष अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया है.
अरिंदम बागची, प्रवक्ता, विदेश मंत्रालय

वुशु फेडरेशन ऑफ इंडिया (Wushu Federation of India) के एक अधिकारी ने Indian Express को बताया कि एथलीटों ने 16 जुलाई को वीजा के लिए आवेदन किया था. टीम के बाकी सदस्यों के आवेदन वक्त पर प्रोसेस किए गए थे लेकिन अरुणाचल के तीन एथलीटों (ओनिलु तेगा, न्येमान वांगसु और मेपुंग लाम्गु) के डॉक्यूमेंट्स स्वीकार नहीं किए गए थे.

उन्हें मंगलवार, 25 जुलाई को अपने एप्लीकेशन फिर से सबमिट करने के लिए कहा गया और चीनी दूतावास ने बुधवार दोपहर स्टेपल वीजा के साथ उनके पासपोर्ट वापस कर दिए.

फैसले के बारे में बताए जाने के बाद सरकार ने आखिरकार टीम की भागीदारी को रोक दिया कि भारत गेम में नहीं शामिल होगा. स्टेपल्ड वीजा यह दिखाने का प्रयास है कि चीन अरुणाचल प्रदेश पर भारत की संप्रभुता को मान्यता नहीं देता है.

पहले भी, देश ने अरुणाचल प्रदेश के एथलीटों को वीजा देने से इनकार कर दिया है या स्टेपल वीजा जारी किया है, जिससे उनकी यात्रा पर प्रभावी रूप से रोक लग गई है.

  • साल 2011 में चीनी दूतावास ने क्वांगहोउ (Quanghou) में एक चैंपियनशिप के लिए अरुणाचल प्रदेश के पांच कराटे खिलाड़ियों को स्टेपल वीजा जारी किया था.

  • 2013 में दो तीरंदाजों- स्प्रांग युमी और मासेलो मिहू को इसी वजह से Youth World Archery Championship में भाग लेने से रोक दिया गया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT