advertisement
भारत और चीन के बीच सिक्किम और लद्दाख में तनातनी जारी है. 5 और 6 मई को भारत और चीन के सैनिकों में लद्दाख के गलवान इलाके में झड़प हो गई थी. अब इलाके में चीन के सैनिकों की हरकतें सामने आ रही हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि चीन ने लद्दाख की पैंगोंग लेक से 200 किमी दूर एक एयरबेस पर काफी कंस्ट्रक्शन किया है. भारत-चीन की इस तनातनी पर रणनीतिक विचारक ब्रह्मा चेलानी ने प्रतिक्रिया दी है.
ब्रह्मा चेलानी ने काफी पहले के चीनी मिलिट्री जनरल सुन जू का जिक्र करते हुए कहा, "चीन ने पहले सुन जू के स्टाइल में भारत पर अपने इलाके में 'घुसपैठ' का आरोप लगाते हुए पर्दा डाल दिया था.
दरअसल, चीन ने 5 और 6 मई को हुई झड़प से पहले गलवान इलाके में भारत के एक रोड बनाने का विरोध किया था.
चीनी सैनिकों के भारतीय इलाके में आने की खबरों पर ब्रह्मा चेलानी ने ट्वीट किया कि चीन लद्दाख इलाके में 1-3 किमी तक घुस आया है.
इससे पहले 25 मई को ब्रह्मा चेलानी ने ट्वीट कर पूछा था कि अगर भारत ने घुसपैठ की होती तो बीजिंग की क्या प्रतिक्रिया होती?
NDTV ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि चीन ने लद्दाख में एक हाई-आल्टीट्यूड एयरबेस पर काफी ज्यादा कंस्ट्रक्शन किया है. साथ ही सैटेलाइट तस्वीरों से पता चला है कि इस एयरबेस पर चीन के फाइटर जेट भी तैनात हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)