Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Christmas: यूक्रेन से लेकर भारत तक क्रिसमस की धूम, जश्न की 10 खूबसूरत तस्वीरें

Christmas: यूक्रेन से लेकर भारत तक क्रिसमस की धूम, जश्न की 10 खूबसूरत तस्वीरें

Christmas celebration: प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को क्रिसमस की शुभकमानाएं दी हैं.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Christmas: यूक्रेन से लेकर भारत तक क्रिसमस की धूम, जश्न की 10 खूबसूरत तस्वीरें</p></div>
i

Christmas: यूक्रेन से लेकर भारत तक क्रिसमस की धूम, जश्न की 10 खूबसूरत तस्वीरें

(फोटो: क्विंट)

advertisement

भारत (India) सहित दुनियाभर में रविवार, 25 दिसंबर को क्रिसमस (Christmas 2022) का त्योहार पूरे धूम-धाम के साथ मनाया जा रहा है. युद्ध ग्रस्त यूक्रेन (Ukraine) से लेकर वेटिकन सिटी (Vatican City) तक लोग क्रिसमस के जश्न में डूबे हुए हैं. भारत के भी अलग-अलग शहरों में क्रिसमस की रौनक देखने को मिल रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर देशवासियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी है. चलिए आपको दिखाते हैं क्रिसमस की 10 खूबसूरत तस्वीरें.

क्रिसमस के अवसर पर गुरुग्राम में चर्च ऑफ एपिफेनी (Church of Epiphany) को रोशनी से सजाया गया.

(फोटो: PTI)

श्रीनगर में भी धूम-धाम से क्रिसमस का त्योहार मनाया जा रहा है. क्रिसमस के अवसर पर एमए रोड स्थित होली फैमिली कैथोलिक चर्च (Holy Family Catholic Church) रोशनी से जगमगा उठा.

(फोटो: PTI)

वेटिकन सिटी (Vatican City) में क्रिसमस के अवसर पर St. Peter’s Basilica के बाहर भारी संख्या में लोग जुटे. 

(फोटो: दूरदर्शन)

वेटिकन सिटी के St. Peter’s Basilica में सामूहिक प्रार्थना का आयोजन किया गया. क्रिसमस को प्रभू यीशू के जन्मदिवस के रूप में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है.

(फोटो: दूरदर्शन)

युद्ध ग्रस्त यूक्रेन में भी लोग धूम-धाम से क्रिसमस का त्योहार मना रहे हैं. रूस की ओर से लगातार हो रही बमबारी के बीच कीव में लोग सड़क पर जुटे और एक दूसरे को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी. 

(फोटो: ट्विटर)

यूक्रेन की राजधानी कीव में सांता क्लॉज एक बच्चे को गिफ्ट देते हुए. 

(फोटो: ट्विटर)

मुंबई में क्रिसमस के अवसर पर माउंट मैरी चर्च रौशनी से जगमगा उठा. बता दें कि, 1800 में क्रिसमस दिवस पहले अंतरराष्ट्रीय पैमाने पर एक सार्वजनिक अवकाश बना था.

(फोटो: PTI)

अमृतसर के सेंट पॉल्स चर्च में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर मोमबत्ती जलाता एक बच्चा. 

(फोटो: PTI)

प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी हैं. पीएम ने अपने ट्वीट में लिखा, "मेरी क्रिसमस, यह खास दिन हमारे समाज में सद्भाव और आनंद की भावना का विकास करे. हम प्रभु ईशा मसीह के अच्छे विचारों को याद करें और समाज की सेवा पर हमेशा जोर दें."

(फोटो: PTI)

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता में क्रिसमस समारोह में शामिल हुईं. उन्होंने लोगों को क्रिसमस के त्योहार की बधाई दी है.

(फोटो: PTI)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT