Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019CAA: जामा मस्जिद, शाह के घर के पास प्रदर्शन, शर्मिष्ठा हिरासत में

CAA: जामा मस्जिद, शाह के घर के पास प्रदर्शन, शर्मिष्ठा हिरासत में

ड्रोन से निगरानी कर रही दिल्ली पुलिस

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
दिल्ली के जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन करते लोग
i
दिल्ली के जामा मस्जिद के बाहर प्रदर्शन करते लोग
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

नागरिकता कानून के खिलाफ देश के कई इलाकों में शुक्रवार को भी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. दिल्ली में जामा मस्जिद के बाहर बड़ी संख्या में लोग प्रोटेस्ट कर रहे हैं. भीम आर्मी के चीफ चंद्रशेखर आजाद भी यहां पहुंचे हैं. आजाद जामा मस्जिद से जंतर मंतर तक मार्च निकालना चाहते थे, लेकिन इसकी परमिशन उन्हें नहीं मिली. जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी भी मौके पर मौजूद हैं, लेकिन उन्होंने इस विरोध को लेकर कुछ भी नहीं कहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बता दें कि प्रदर्शनकारी दरियागंज के रास्ते जंतर-मंतर पर जा रहे हैं. फिलहाल ये पूरा प्रदर्शन शांतिपूर्वक चल रहा है.

ड्रोन से निगरानी कर रही दिल्ली पुलिस

हालात न बिगड़े, इसके लिए पुलिस पूरी सख्ती बरत रही है. प्रदर्शनकारियों को लौटने के लिए कह रही है. साथ ही इलाके पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है. दिल्ली पुलिस के पीआरओ एमएस रंधावा भी मौके पर मौजूद हैं.

रंधावा ने कहा, “जामा मस्जिद इलाके में धारा 144 नहीं है. हम जामा मस्जिद में एकत्रित लोगों को शांति से अपने घरों और काम पर लौटने के लिए कह रहे हैं.”

शाही इमाम ने कहा था- CAA का भारत के मुसलमानों से कोई लेना-देना नहीं

बता दें कि मंगलवार को दिल्ली की जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने कहा था कि प्रदर्शन करना हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है, लेकिन प्रदर्शन के दौरान हिंसा नहीं होनी चाहिए.

साथ ही उन्होंने ये भी कहा था,

“नागरिकता संशोधन कानून और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन में काफी फर्क है. अभी सिर्फ CAA कानून बना है, NRC कानून नहीं बना है. नए कानून के तहत अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश से आने वाले मुस्लिम शरणार्थियों को भारत की नागरिकता नहीं मिलेगी. इसका भारत के मुसलमानों के साथ कोई लेना-देना नहीं है.”

सीलमपुर में भी फ्लैगमार्च

इस बीच पुलिस ने दिल्ली के सीलमपुर में भी फ्लैगमार्च किया है. इलाके में पैरा मिलिट्री फोर्स की दस कंपनियां तैनात हैं. इसके अलावा 1500 सुरक्षाकर्मी भी तैनात हैं. यहां भी ड्रोन से निगरानी हो रही है. सीलमपुर में CAA को लेकर काफी बवाल हो चुका है. यहां बीते दिनों पथराव और आगजनी की घटनाएं हुई थीं. जाफराबाद मेट्रो स्टेशन पर आरपीएफ को तैनात किया गया है.

3 मेट्रो स्टेशन बंद

इसी बीच दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने तीन मेट्रो ,स्टेशन बंद कर दिया है. डीएमआरसी के मुताबिक चावरी बाजार, लाल किला और जामा मस्जिद के प्रवेश और निकास द्वार बंद हैं. इन स्टेशनों पर ट्रेनें नहीं रुकेंगी.

पूर्व राष्ट्रपति की बेटी हिरासत में

दिल्ली में अब कांग्रेस पार्टी भी नागरिकता संशोधन कानून और NRC के खिलाफ सड़कों पर है. गृह मंत्री अमित शाह के घर के पास विरोध प्रदर्शन के लिए जा रही दिल्ली महिला कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व राष्ट्रपति परनब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 20 Dec 2019,02:42 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT