Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 CAA प्रदर्शन को दबाने की कोशिश, लेकिन होकर रही ‘दिसंबर क्रांति’  

CAA प्रदर्शन को दबाने की कोशिश, लेकिन होकर रही ‘दिसंबर क्रांति’  

समझिए कहां, क्या हुआ? कैसे हुआ और सरकार ने कैसे रिएक्ट किया.

क्‍व‍िंट हिंदी
भारत
Updated:
बेंगलुरु में प्रदर्शनकारियों को काबू में करती पुलिस 
i
बेंगलुरु में प्रदर्शनकारियों को काबू में करती पुलिस 
(फोटो: PTI)

advertisement

नागरिकता संशोधन कानून. 19 दिसंबर को पूरा देश इसके विरोध का गवाह बना. उत्तर से दक्षिण और पूरब से पश्चिम भारत में विरोध हुआ. सरकार ने इस प्रोटेस्ट को नाकाम करने के पूरा अमला लगाया, कहीं मध्यम, कहीं अधिकतम... लेकिन देश भर से जो तस्वीरें आईं उनसे इतना तो तय है कि लोग अपनी आवाज उठाने और बात पहुंचाने में कामयाब रहे.

कुछ ग्राफिक्स कार्ड्स के जरिए समझिए कहां, क्या हुआ? कैसे हुआ और सरकार ने कैसे रिएक्ट किया.

(कार्ड: Arnica Kala)
(कार्ड: Arnica Kala)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
(कार्ड: Arnica Kala)
(कार्ड: Arnica Kala)
(कार्ड: Arnica Kala)

एक और खास बात यहां नजर आती है, जब नागरिकता कानून के खिलाफ जब दिल्ली की जामिया यूनिवर्सिटी में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन की शुरुआत की तो ये नैरेटिव सेट करने की कोशिश की गई कि सिर्फ मुस्लिम समुदाय को इस कानून से दिक्कत है. अंदेश हुआ कि ये कानून देश में पनप रहे हिंदू-मुस्लिम बैर को और हवा देगा. लेकिन चंद घंटों के बीच देशभर के युवाओं और उनके साथ आए तमाम तबकों के लोगों ने एलान कर दिया कि इस देश में लोकतंत्र और आपसी सौहार्द की जड़ें बहुत मजबूत हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 19 Dec 2019,08:58 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT