advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली एक चयन समिति बुधवार रात को मीटिंग करके सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा के भविष्य पर फैसला करेगी.
चीफ जस्टिस रंजन गोगाई ने एक उच्च अधिकार प्राप्त चयन समिति के लिए उनके बाद सुप्रीम कोर्ट के सबसे सीनियर जस्टिस एके सीकरी को मनोनीत किया है. जस्टिस सीकरी उस चयन समिति का हिस्सा होंगे, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीनियर कांग्रेसी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे शामिल हैं.
इस चयन समिति में प्रधानमंत्री, सीजेआई और सबसे बड़े विपक्षी दल के नेता शामिल होते हैं. अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि ये बैठक लोक कल्याण मार्ग स्थित प्रधानमंत्री आवास पर होगी.
आलोक वर्मा का सीबीआई निदेशक के रूप में दो साल का कार्यकाल 31 जनवरी को पूरा हो रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को वर्मा को कुछ शर्तों के साथ सीबीआई डायरेक्टर पद पर बहाल किया था.
इस आदेश में केंद्र और सीवीसी को झटका देते हुए आलोक वर्मा से शक्तियां वापस लेने और उन्हें छुट्टी पर भेजने के फैसले को कैंसिल कर दिया था.
कोर्ट के निर्देश के मुताबिक अधिकारियों ने बुधवार को चयन समिति की बैठक बुलाने का फैसला किया है. सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में साफ किया था कि बहाली के बाद आलोक वर्मा, समिति के फैसले तक कोई बड़ा नीतिगत फैसला नहीं कर पाएंगे. ये मामला वर्मा और राकेश अस्थाना के बीच भ्रष्टाचार के आरोप-प्रत्यारोप को लेकर शुरू हुआ था.
आलोक वर्मा का सीबीआई निदेशक के रूप में दो साल का कार्यकाल 31 जनवरी को पूरा हो रहा है. इस बीच, बुधवार को आलोक वर्मा ने दोबारा अपना पद संभाल लिया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)