Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019तानाशाही और चुनाव पर CJI रमना की टिप्पणी को वकील, जजों ने सराहा

तानाशाही और चुनाव पर CJI रमना की टिप्पणी को वकील, जजों ने सराहा

CJI NV Ramana ने लोकतंत्र में मतभेद और जवाबदेही की जरूरत पर जोर दिया

करन त्रिपाठी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>CJI NV Ramana ने लोकतंत्र में मतभेद और जवाबदेही की जरूरत पर जोर दिया</p></div>
i

CJI NV Ramana ने लोकतंत्र में मतभेद और जवाबदेही की जरूरत पर जोर दिया

(फोटो: कामरान अख्तर/क्विंट)

advertisement

भारत के चीफ जस्टिस एनवी रमना (CJI NV Ramana) ने 30 जून को 17वें जस्टिस पीडी देसाई मेमोरियल लेक्चर देते हुए लोकतंत्र में मतभेद और जवाबदेही की जरूरत पर जोर दिया. CJI रमना ने कहा, "जनता के पास हर कुछ साल में शासक बदलने का अधिकार होना तानाशाही के खिलाफ कोई गारंटी नहीं है."

CJI रमना ने लीगल स्कॉलर जूलियस स्टोन का हवाला देते हुए कहा कि 'चुनाव, रोजमर्रा के राजनीतिक विमर्श, आलोचनाएं और विरोध की आवाज लोकतांत्रिक प्रक्रिया का अभिन्न हिस्सा है.'

"सामाजिक नियंत्रण के लिए कानून का हथियार की तरह इस्तेमाल और उसे शासक का समर्थन दो-धारी तलवार है. इसे न्याय देने के लिए इस्तेमाल तो किया ही जा सकता है, साथ ही दमन को सही ठहरने में भी ये काम आ सकता है."
CJI एनवी रमना

वकील, जज, एक्टिविस्टों ने CJI की टिप्पणी का स्वागत किया

लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकार से जवाबदेही मांगने पर CJI रमना की टिप्पणी को साथी जजों, वकीलों और सोशल एक्टिविस्टों से सराहना मिली है.

वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह ने क्विंट से कहा कि CJI रमना की टिप्पणी साबित करती है लोकतंत्र संविधान की बुनियादी विशेषता है और ये सिर्फ हर पांच साल में वोट डालना नहीं है.

जयसिंह ने CJI रमना के उस विचार का भी समर्थन किया, जिसमें कहा गया कि लोकतंत्र तभी जिंदा रहता है जब जज 'बिना डर और पक्षपात' के न्याय करते हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इलाहबाद हाई कोर्ट के रिटायर्ड चीफ जस्टिस गोविंद माथुर ने क्विंट से कहा कि वो 'न्यायपालिका से मजबूत और दृढ़ संकल्पित आवाज सुनकर खुश हैं.'

'नागरिक आजादी के रक्षक' कहे जाने वाले जस्टिस माथुर ने कहा, "CJI रमना ठीक कह रहे हैं कि न्यायपालिका के सरकार की ताकत और गतिविधि पर एक चेक बनाने रखने के लिए संपूर्ण आजादी जरूरी है."

सोशल एक्टिविस्ट हर्ष मंदार ने क्विंट से कहा कि CJI रमना की टिप्पणी का स्वागत है और अब हमें देखना है कि क्या केंद्र सरकार 'ज्यादा संयम' से काम लेती है.

मंदार ने कहा कि जिसे स्कॉलर 'चुनावी तानाशाही' कहते हैं, हम उस दौर में रह रहे हैं, जहां 'कार्यपालिका विरोध को दबाने की भरसक कोशिश करती है.'

"एंटी-CAA प्रदर्शन, किसान प्रदर्शन और भीमा कोरेगांव उदाहरण है कि कार्यपालिका कैसे न सिर्फ विरोध को दबाती है बल्कि उसे आपराधिक बना देती है."
हर्ष मंदार

CJI रमना की टिप्पणी से विपक्ष को भी सरकार से कड़े सवाल और जवाबदेही मांगने का बहाना मिल गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 02 Jul 2021,11:27 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT