advertisement
दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा के लगाए गए आरोप से सीएम अरविंद केजरीवाल को सीबीआई और लोकायुक्त ने क्लिनचीट दे दी है. पिछले साल 7 मई को कपिल मिश्रा ने केजरीवाल पर जमीन सौदे में 2 करोड़ रुपये घूस लेने का आरोप लगाया था. मिश्रा ने कहा था कि उन्होंने खुद सत्येंद्र जैन को केजरीवाल को 2 करोड़ रुपये देते हुए देखा था.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि सीबीआई ने अपनी जांच में आरोपों में दम नहीं पाया. इसलिए औपचारिक रुप से जांच को आगे न बढ़ाने का फैसला लिया. सीबीआई की ही जांच पर लोकायुक्त ने भी केस बंद कर दिया.
पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा को पिछले साल अनियिमितता बरतने के आरोप पर मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया गया था. इसके बाद उन्होंने सीएम अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए थे.
मई, 2017 की इस घटना के बाद से ही कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर लगातार कई आरोप लगाए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)