ADVERTISEMENTREMOVE AD

केजरीवाल का ताना- BJP कम से कम हिंदुओं के बच्‍चों को नौकरी दिला दे

अरविंद केजरीवाल ने आलोक अग्रवाल को मध्य प्रदेश के सीएम पद के उम्मीदवार के रूप में नामित किया

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस पर 'मुस्लिम पार्टी' होने के पीएम नरेंद्र मोदी के ताना कसने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर कटाक्ष किया है. केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी कहती है कि वो हिंदुओं की पार्टी है, तो कम से कम हिंदुओं के बच्चों की ही नौकरी लगवा दे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि यूपी के आजमगढ़ में शनिवार को चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर मुस्लिम महिलाओं के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया था. पीएम ने कहा था, "मैंने अखबार में पढ़ा कि कांग्रेस नेता ने कहा है कि कांग्रेस मुस्लिमों की पार्टी है. लेकिन मैं कांग्रेस से यह पूछना चाहता हूं कि क्या कांग्रेस सिर्फ पुरुषों की ही है या महिलाओं की भी है.''

'चार साल में केंद्र सरकार ने जीरो काम किया'

इससे पहले रविवार को अरविंद केजरीवाल ने आलोक अग्रवाल को मध्य प्रदेश के सीएम पद के उम्मीदवार के रूप में नामित किया. इसके बाद चुनावी रैली में केजरीवाल ने पीएम मोदी पर तंज कसा. उन्होंने कहा, ''दुनिया में तकनीक और विकास की बात हो रही है और हमारे प्रधानमंत्री हिंदू-मुस्लिम की बात करते हैं. इससे साफ है कि बीते चार साल में केंद्र सरकार ने 'जीरो' काम किया है.''

अखबारों में छपी खबरों का हवाला देते हुए केजरीवाल ने कहा, "दुनिया में विकास, 5जी की बात हो रही है और हमारे देश के प्रधानमंत्री कांग्रेस को मुस्लिमों की और बीजेपी को हिंदू की पार्टी बता रहे हैं, इससे साफ है कि चार साल में उन्होंने कुछ नहीं किया है. हमारे देश में तो 3जी भी ठीक से काम नहीं कर रहा है."

इस धरती पर रहने वाले सभी इंसान बराबर हैं, चाहे वो किसी धर्म या जाति के हों. हमें ऐसा भारत बनाना है, जहां सभी धर्म और जाति के लोगों में भाईचारा और मोहब्बत हो, न कि नफरत और बैर हो.
अरविंद केजरीवाल, AAP संयोजक

मंच पर पहुंचते ही बिजली गुल हो जाने पर केजरीवाल ने मध्य प्रदेश की सरकार पर जमकर तंज कसा. उन्होंने कहा, "जब दूसरे राज्य का मुख्यमंत्री आए और बिजली चली जाए, तो मैं इस राज्य की जनता का हाल समझ सकता हूं."

उन्होंने कहा, ''मध्य प्रदेश में जो बिजली की हालत है, यही हाल साढ़े तीन साल पहले दिल्ली का था, वहां स्थिति बदल गई है. यहां 15 साल से शिवराज सिंह चौहान की सरकार है. दिल्ली में साढ़े तीन साल पहले इन्वर्टर वालों, जनरेटर वालों की खूब चांदी थी, मगर आज हालत यह है कि इन्वर्टर की सारी दुकानें बंद हो गई हैं. इतना ही नहीं, लोग जनरेटर खरीदना भी भूल गए हैं.''

ये भी पढ़ें- योगेंद्र यादव के समर्थन में आए CM केजरीवाल, PM मोदी पर भड़के

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×