advertisement
दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने 28 मई को आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से LNJP अस्पताल में मुलाकात की. दिल्ली सीएम केजरीवाल ने इस मुलाकात की कुछ तस्वीरें अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा की. सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए दिल्ली सीएम ने लिखा कि हिम्मती आदमी से मुलाकात, हीरो.
ED द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तारी के बाद से सत्येंद्र जैन तिहाड़ जेल में बंद थे. शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल ग्राउंड के आधार पर 42 दिन की जमानत दी थी. जिसके बाद से LNJP अस्पताल में उनके सिर में चोट का इलाज चल रहा था.
अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि गुरुवार को तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिरने के बाद जैन को खून का थक्का जम गया था. सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को सत्येंद्र जैन को मेडिकल आधार पर 42 दिनों के लिए अंतरिम जमानत देते हुए कहा कि
केजरीवाल ने जैन को बताया हीरो
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर कीं. पहली तस्वीर में अरविंद केजरीवाल सत्येंद्र जैन से हाथ मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं. वहीं तीसरी तस्वीर में दोनों गले मिलते हुए और तीसरी तस्वीर में बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं. ट्वीट में केजरीवाल ने जैन को हीरो और बहादुर आदमी बताया है.
बता दें, सत्येंद्र जैन से दिल्ली सीएम केजरीवाल की ये मुलाकात लगभग 1 साल से ज्यादा के अंतराल के बाद हुई. पिछले साल मई में गिरफ्तार किए जाने के बाद से तिहाड़ जेल में बंद आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता और दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन बृहस्पतिवार को चक्कर आने से शौचालय में गिर पड़ थे, जिसके बाद उन्हें अस्पताल भर्ती कराया गया. धन शोधन के एक मामले में पिछले साल मई में प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद से जैन तिहाड़ जेल में बंद थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)