advertisement
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर साइकिल पर सवार होकर वोट डालने पहुंचे. तो वहीं कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने वोट डालने से पहले मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की. खट्टर सोमवार को पहले चंडीगढ़ से अपने गृहनगर करनाल जनशताब्दी एक्सप्रेस से पहुंचे और फिर अपना वोट डालने के लिए साइकिल चलाकर मतदान केंद्र पहुंचे.
चंडीगढ़ से लगभग 100 किलोमीटर दूर करनाल में जीत को लेकर आत्मविश्वास से लबरेज खट्टर ने पत्रकारों से कहा, "हम जनता के पास गए उन्होंने हमें स्वीकार किया और हम फिर से और अच्छे बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं’
वोट डालने के बाद खट्टर ने ट्वीट किया, "वोट डालने के लिए करनाल की यात्रा के दौरान सह-यात्रियों के साथ शानदार बातचीत हुई"
गढ़ी सांपला किलोई से कांग्रेस के प्रत्याशी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने रोहतक में अपने पैतृक गांव सांघी में बूथ नंबर 13 में वोट डाला. वोटिंग से पहले पहले हुड्डा परिवार ने मंदिर में पूजा अर्चना की.
मनोहर लाल खट्टर फिर से करनाल सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिसे उन्होंने 2014 में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ 60,000 से अधिक मतों के अंतर से जीता था. कांग्रेस ने हरियाणा अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व अध्यक्ष त्रिलोचन सिंह को खट्टर के खिलाफ खड़ा किया है।
कड़ी सुरक्षा के बीच हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. मतदान शाम 6 बजे तक जारी रहेगा और 24 अक्टूबर को नतीजे आएंगें.
ये भी पढ़ें- हरियाणा चुनाव: नूंह में आपस में भिड़े BJP-कांग्रेस कार्यकर्ता
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)