हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को वोटिंग हुई. शाम छह बजे तक यहां 65 फीसदी वोटिंग हुई. वहीं महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 60.50 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई.
हरियाणा की 90 सीटों पर कुल 1169 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इन चुनावों में सीधा मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच माना जा रहा है. बीजेपी ने इस बार 75 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है.
बीजेपी और कांग्रेस पार्टी, जहां राज्य की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं, वहीं बीएसपी ने 87 और INLD ने 81 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. इसके अलावा करीब 375 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं. बता दें कि इस बार दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) भी चुनावी मैदान में उतरी है.
Exit Polls | हरियाणा-महाराष्ट्र में BJP की बल्ले-बल्ले, क्या हैं इसके मायने?
हरियाणा में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत- ABP News C-Voter EXIT POLL
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
हरियाणा में 65 फीसदी मतदान
हरियाणा में शाम छह बजे तक 65 फीसदी वोटिंग हुई है. चुनाव आयोग ने बताया, राज्य में वोटिंग अभी भी जारी है, इसलिए वोटिंग परसेंटेज बढ़ भी सकती है.
हरियाणा चुनाव: शाम 6 बजे तक 61.62 फीसदी मतदान
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शाम छह बजे खत्म हो चुकी है. सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक हरियाणा में कुल 61.62 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है.