Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मंदसौर: पीड़ितों से मिले शिवराज, मृतक के परिजनों ने रखी 3 मांगें

मंदसौर: पीड़ितों से मिले शिवराज, मृतक के परिजनों ने रखी 3 मांगें

किसान आंदोलन के दौरान पुलिस फायरिंग में 6 किसानों की मौत हो गई थी

द क्विंट
भारत
Published:
पीड़ित परिवार से मिलते सीएम शिवराज सिंह चौहान (फोटोः Twitter)
i
पीड़ित परिवार से मिलते सीएम शिवराज सिंह चौहान (फोटोः Twitter)
null

advertisement

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंदसौर में किसान आंदोलन के दौरान पुलिस की गोलीबारी में मारे गए किसानों के परिजनों से मुलाकात की और उन्‍हें ढांढस बंधाया.

बता दें कि मंदसौर में किसान आंदोलन में भड़की हिंसा के बाद से धारा 144 लगी हुई थी. लेकिन शिवराज सिंह चौहान के आने से पहले ये धारा हटा दी गई.

शिवराज सिंह अपने दो दिन के दौरे पर हैं. शिवराज का उन गांवों में जाने का कार्यक्रम है, जिन गांवों के किसान पुलिस की कार्रवाई का शिकार बने थे.

पीड़ित परिवार ने शिवराज के सामने रखी 3 मांगें

किसान आंदोलन के दौरान पुलिस फायरिंग में 6 किसानों की मौत हो गई थी. इनमें 32 साल के घनश्याम, 40 साल के कन्हैयालाल, 5 साल के बबलू टकरावद, 17 साल के अभिषेक बरखेड़ापंत और चैनराम की पुलिस की गोली लगने से मौत हो गई थी. अब परिजनों ने सीएम के सामने ये 3 मांगें रखी हैं:

  1. सरकार घनश्याम के 5 साल के बेटे और 2 महीने की बेटी की पूरी जिम्मेदारी ले.
  2. सरकार उन पुलिसवालों पर आपराधिक केस दर्ज करे, जिन्होंने घनश्याम की पिटाई की.
  3. आंदोलन के दौरान जेल में बंद किसानों को रिहा किया जाए.

सरकार पहले ही दे चुकी है 1 करोड़ की सहायता राशि

राज्य सरकार ने किसान आंदोलन में मंदसौर जिले के मरने वाले 6 लोगों में से हर पीड़‍ित परिवार के लिए एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है.

यह भी पढ़ें - किसान आंदोलन को समझने में नाकाम रही शिवराज सरकार, नतीजे सामने हैं

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT