advertisement
दिल्ली में सीएनजी की कीमत 1.36 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ा दिए गए हैं. इंद्रप्रस्थ गैस लि . (आईजीएल) ने बयान में कहा कि रुपये में गिरावट और नेचुरल गैस की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से कच्चे माल की लागत बढ़ी है जिसकी वजह से ये कदम उठाना पड़ा है.
सीएनजी की कीमत में बढ़ोतरी के कुछ देर बाद ही कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला बोला और आरोप लगाया कि 'आम लोगों की गाढ़ी कमाई को बर्बाद करना बीजेपी का एकमात्र एजेंडा है’ पार्टी के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, "पहले उन्होंने 15 दिन तक लगातार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर आम आदमी की जेब पर चपत लगाने का काम किया. अब दिल्ली में सीएनजी-पीएनजी की कीमतें भी बढ़ा दी गईं.''
उन्होंने आरोप लगाया, ''आम लोगों की गाढ़ी कमाई को बर्बाद करना बीजेपी का एकमात्र एजेंडा है.'' सुरजेवाला ने कहा, ''प्रिय मोदी जी, अब बहुत हो चुका.
सोमवार मध्यरात्रि से दिल्ली में सीएनजी 41.97 रुपये प्रति किलोग्राम, वहीं दिल्ली के आसपास के इलाकों नोएडा , ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी की कीमत 1.55 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी के साथ 48.60 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है.
आईजीएल ने कहा प्रोडक्शन की लागत में इजाफे की वजह से सीएनजी कीमतों में बढ़ोतरी जरूरी हो गई थी. आईजीएल ने कहा कि रात 12:30 बजे से सुबह 5:30 बजे तक कुछ चुनिंदा आउटलेट्स पर सीएनजी के बिक्री में 1.50 रुपये प्रति किलोग्राम की छूट जारी रहेगी. इस तरह रात 12:30 बजे से सुबह 5.30 बजे तक दिल्ली में सीएनजी की कीमत 40.47 रुपये और नोएडा , ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 47.10 रुपये किलोग्राम रहेगी. पाइप वाली रसोई गैस (पीएनजी) की कीमतों में संशोधन नहीं किया गया है.
उधर, लगातार 16वें दिन भी पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए. सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 78.43 रुपये हो गई. मुंबई में इसकी कीमत 86.24 रुपये पहुंच गई है. कोलकाता में पेट्रोल 81.06 रुपये पर पहुंच गया जबकि चेन्नई में इसकी कीमत 81.43 रुपये प्रति लीटर रही. दिल्ली में डीजल की कीमत 69.31 रुपये प्रति लीटर थी जबकि मुंबई में इसके दाम 73.79 रुपये प्रति लीटर है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)