advertisement
कोबरापोस्ट के स्टिंग ऑपरेशन में कई नामी-गिरामी मी़डिया घरानों की ओर से पैसे लेकर पहले हिंदुत्व के प्रचार और फिर कांग्रेस समेत बीजेपी के तमाम विरोधियों के खिलाफ अभियान चलाने पर सहमत होने का वी़डियो सामने आया है. कोबरापोस्ट के स्टिंग ऑपरेशन 136 पार्ट-2 के वीडियो में पैसे लेकर हिंदुत्व का प्रचार करने और कांग्रेस समेत विपक्ष के दिग्गज नेताओं के खिलाफ दुष्प्रचार करने का ऑफर स्वीकार करने वालों में दिग्गज मी़डिया ग्रुप नेटवर्क-18 भी शामिल था. इस समूह के कई चैनल और डिजिटल प्लेटफॉर्म हैं.
कोबरापोस्ट ने यह जानना चाहा कि हिन्दुस्तान टाइम्स जैसे ब्रांड को क्या हिंदुत्व के प्रचार और कांग्रेस समेत विपक्षी नेताओं को बदनाम करने के लिए खरीदा जा सकता है. क्या इस पर अपना एजेंडा या प्रोपगंडा चलाया जा सकता है.
इसके लिए कोबरापोस्ट के पुष्प शर्मा ने श्रीमद भागवत प्रचारक बन कर पटना में हिंदुस्तान अख़बार की मैनेजर शैलजा सिन्हा से मुलाकात की. शैलजा ने कहा, वास्तव में क्या है हमारे पास जो प्रोडक्ट है वो प्रोडक्ट जैसा नहीं है. यह हिंदुस्तान में एक बायप्रोडक्ट है, लेकिन हम इसे बीपी ब्रांड प्रमोशन कहते हैं, इसलिए वास्तव में विज्ञापन के अपने सरोगेट तरीके से क्या होता है जिसे हम इसे इस तरह कहते हैं शैलजा ने बताया कि गुड़गाँव में बैठकर भी बिहार और झारखंड को target किया जा सकता है.
पत्रकार पुष्प शर्मा की अगली मुलाक़ात गुरुग्राम में HT Media LTD के Associate Vice President अवनीश बंसल से हुई पुष्प ने अवनीश को अपना हिंदुत्व का agenda बताया जिस पर अवनीश ने पहले approval की बात कही लेकिन बातचीत में आगे खुलकर कहा-
पत्रकार पुष्प शर्मा अगली मुलाक़ात की नोएडा में HT के सीनियर मैनेजर अभिषेक गोसांई और Ad Sales department की विनीता नरूला से। Political rivals को thrash करने की बात पर अभिषेक बोले, “We need to come up with media plan or you want creative ideas as well” Fire brand हिंदू leaders की कवरेज की बात पर HT के सीनियर मैनेजर अभिषेक गोसांई ने कहा, “Mohan Bhagwat ji ki गुरुवाणी जो होगी so how we have to push through digital media we will plan and let you know”
हिंदुत्व के एजेंडा को लेकर पुष्प शर्मा की अगली मुलाक़ात हुई मेरठ में HT Media के डिप्टी मैनेजर सौरभ गुप्ता से. एजेंडा के बारे में सुनने के बाद सौरभ गुप्ता ने कहा, “देखिये हम जब हिन्दुत्व के agenda को लेकर निकले हैं तो by hook or by crook काम हमारा होना है.
पुष्प ने जब कहा कि संगठन के मन में संशय है कि HT Media Limited की चेयरपर्सन शोभना भरतिया कांग्रेस पार्टी से राज्यसभा सांसद रही है। इस बात पर मेरठ में HT Media के डिप्टी मैनेजर सौरभ गुप्ता ने पुष्प को भरोसा दिलाते हुए कहा, “देखिये लेकिन अगर आप 2017 का चुनाव आप देखे तो बीजेपी को जितना ज्यादा हमने support किया हिंदुस्तान को किया… मैं मानता हूं कि शशि शेखर जी ने बहुत अच्छा support बीजेपी को उन्होंने इस चुनाव में किया”।
Hindustan Times Group के ऊंचे पदों पर बैठे लोगों ने हिंदुत्व का agenda चलाने के लिए e-mail के जरिए proposal भी भेजे. Forbes ने Hindustantimes.com को दुनिया की top 10 news sites में शुमार किया है। इस website के हर महीने 100 million page views है.
ये भी पढ़ें - कोबरा पोस्ट ने अपने स्टिंग में दैनिक जागरण पर ये आरोप लगाए
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)