ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोबरा पोस्ट से नेटवर्क-18 के अफसर ने कहा- हमारा चैनल BJP सपोर्टर

कोबरा पोस्ट के स्टिंग में कई मीडिया हाउस पैसे लेकर कांग्रेस और विपक्षी नेताओं को बदनाम करने पर राजी दिखे 

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोबरापोस्ट के स्टिंग ऑपरेशन में कई नामी-गिरामी मी़डिया घरानों की ओर से पैसे लेकर पहले हिंदुत्व के प्रचार और फिर कांग्रेस समेत बीजेपी के तमाम विरोधियों के खिलाफ अभियान चलाने पर सहमत होने का वी़डियो सामने आया है. कोबरा पोस्ट के स्टिंग ऑपरेशन 136 पार्ट-2 के मुताबिक वीडियो में पैसे लेकर हिंदुत्व का प्रचार करने और कांग्रेस समेत विपक्ष के दिग्गज नेताओं के खिलाफ दुष्प्रचार करने का ऑफर स्वीकार करने वालों में दिग्गज मी़डिया ग्रुप नेटवर्क-18 भी शामिल था. इस समूह के कई चैनल और डिजिटल प्लेटफॉर्म हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोबरापोस्ट की ओर से वरिष्ठ पत्रकार पुष्प शर्मा नेटवर्क श्रीमद भागवत गीता प्रचार समिति के प्रचारक बनकर नेटवर्क 18 ग्रुप के लोगों से मिले और पता करने की कोशिश की क्या यहां के लोग मोटी रकम लेकर हिंदुत्व का प्रचार करने और कांग्रेस समेत विपक्ष दलों के नेताओं को बदनाम करने के लिए राजी हो जाएंगे. इस नेटवर्क से जुड़े ETV न्यूज़ के सीनियर मैनेजर सेल्स आर्यन भट्टाचार्य ने पुष्प से मिलने के बाद कहा-

हमारा चैनल बीजेपी सपोर्टर है. अभी हम आपको 80 फीसदी सपोर्ट दे रहे हैं. मैं बोल दूंगा तो 90 फीसदी सपोर्ट करने लगेंगे. आपको भी पता है कि मेरा जो चैनल है वो बीजेपी को ही सपोर्ट करता है... 
ETV न्यूज़ के सीनियर मैनेजर सेल्स आर्यन भट्टाचार्य कोबरा पोस्ट के स्टिंग में 

पुष्प की अगली मुलाकात दिल्ली में नेटवर्क 18 के नेशनल सेल्स एंड मार्केटिंग हेड नेटवर्क 18 हर्षवर्धन द्विवेदी से होती है.पुष्प हर्षवर्धन को अपने हिंदुत्व के एजेंडे के बारे में बताते हैं. इस पर हर्षवर्धन राजी हो जाते हैं. वह कहते हैं

आप मुझे स्ट्रांग हिंदू आदमी समझिए... वो समझिए जो अंदर से, दिल से राष्ट्रवादी बात करता है... पुष्प नीमच और मंदसौर जैसी घटनाओं का जिक्र करते हुए political rivals को thrash करने की बात करते है जिस पर हर्षवर्धन कहते है, “जहां भी होगा, जो भी इस तरह की चीजें होंगी वहां हर जगह मैं इनवॉल्व रहुंगा. पुष्प हर्षवर्धन से पश्चिम बंगाल और ओडिशा चुनाव में खास तौर पर perception building और hammering की बात करते हैं जिस पर हर्षवर्धन कहते हैं. ठीक है. 

इसके बाद पुष्प शर्मा चंडीगढ़ में News 18 Network के सीनियर मैनेजर धीरज सारस्वत से मिलते हैं.

पुष्प धीरज से हिंदुत्व के एजेंडा और thrash my political rival की बात करते हैं. इसके अलावा FCT की भी बात होती है जिस पर धीरज सलाह देते हैं, “धीरे धीरे धीरे डालो...वो हो जाता है...” Fire brand Hindu leaders के digital और social media में promotion के साथ साथ supportive team members द्वारा favor में tweet करने की बात पर धीरज कहते है, कोई दिक्कत नहीं है...
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नेटवर्क-18 के कई आला अफसरों का स्टिंग

पुष्प शर्मा आगे मिलते हैं मुंबई में Network 18 के Associate Vice President Sales Edwine Crasto से. पुष्प इन्हे अपने हिंदुत्व के agenda, fire brand Hindu leaders के promotion और thrashing to my political rivals की planning के बारे में बताते है. तमाम बातें सुनने के बाद Edwine Crasto कहते हैं, “I will brief Priyanka so tomorrow we will have a meeting…”

पत्रकार पुष्प शर्मा की मुंबई में अगली मुलाक़ात होती है नेटवर्क 18 की Executive वाइस प्रेजिडेंट प्रियंका दत्ता और जॉय चक्रबोर्ती से जो CEO-Forbes के साथ साथ प्रेजिडेंट रेवेन्यू नेटवर्क 18 भी हैं. पुष्प इन से अपने हिंदुत्व के एजेंडा के साथ साथ सेमी पॉलिटिकल और thrashing to our political rivals की बात करते है जिस पर प्रियंका, “sure, sure…” कहकर अपनी सहमति देती है.

विपक्षी नेताओं को राष्ट्र विरोधी दिखाने को कहा

पुष्प शर्मा से बातचीत में CEO-Forbes के साथ साथ प्रेजिडेंट रेविन्यू नेटवर्क 18 जॉय चक्रबोर्ती प्रियंका दत्ता को निर्देश देते हुए कहते है, “This deal only you and me will get involve, not anybody of team because I don’t want anybody come to know…”

पुष्प की मुंबई में नेटवर्क 18 की Executive वाइस प्रेजिडेंट प्रियंका दत्ता से एक और मुलाक़ात होती है. प्रियंका बताती है कि उन्होंने agenda को लेकर teaser भी तैयार कराया है.

नेटवर्क 18 की Executive वाइस प्रेजिडेंट प्रियंका दत्ता से पुष्प एक बार फिर मिलते है. बातचीत में प्रियंका बताती है, “कुछ होगा Part जो हमको uncomfortable लग रहा है तो we can balance it out. उसको देखेंगे कि कैसे उसको neutralize कर लें...

पत्रकार पुष्प शर्मा की अगली मुलाक़ात होती है वायकॉम 18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के नेशनल एड सेल्स हैड दीपक लूथरा से . इस मुलाक़ात में दीपक के साथ उनके department की Paroma भी साथ थी. पुष्प इन से हिंदुत्व के agenda के साथ साथ political satire के जरिये विपक्षी दलों पर निशाना साधने और चुनाव में polarization की बात करते है. दीपक पुष्प की सभी बातों पर सहमत दिखते है उन्हे ऐसा करने में कोई ऐतराज नहीं.

बातचीत में आगे जब पुष्प कहते है कि rivals को एंटी नेशनल दिखाना है तो वायकॉम 18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के एड सेल्स हैड डिपार्टमेंट की परोमा कहती है, “दिखाना है I will mention that”( मैं इसका जिक्र करूंगी)

पूरा वीडियो यहां देखें -

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×