advertisement
पंजाब और हरियाणा में भीषण शीतलहर बुधवार को भी जारी रही. दोनों राज्यों में सबसे ठंडा स्थान लुधियाना रहा. मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पंजाब के लुधियाना में पारा कई डिग्री गिरकर 0.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया.
वहीं अमृतसर और पटियाला में न्यूनतम तापमान क्रमश: 1.6 और 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पंजाब के लुधियाना आदमपुर और हलवाला में न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया
हरियाणा में अंबाला,हिसार और करनाल में न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया
दोनों राज्यों की राजधानी चंडीगढ़ में न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम 3.5 डिग्री सेल्सियस रहा. अमृतसर, भटिंडा, हलवारा, गुरदासपुर, फरीदकोट, भिवानी, सिरसा और हिसार में कई जगह कोहरे की घनी परत छाने से दृश्यता प्रभावित रही.
मौसम विज्ञान विभाग ने पंजाब और हरियाणा के कुछ स्थानों पर दो और तीन जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है.
मौसम विभाग का अनुमान है उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के दूर दराज के इलाकों में ओलों के साथ भारी बारिश होने का अनुमान है. वहीं पूर्वी भारत में 2 जनवरी को ऐसे हालात देखने को मिल सकते हैं.
बता दें कि उत्तर भारत में पहले से ही कड़ाके की ठंड पड़ रही है. आलम यह है कि दिल्ली में 1901 के बाद दूसरी बार ऐसा हो हुआ है कि साल का आखिरी महीना इतना ठंडा रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में तापमान और भी गिर सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)