advertisement
उत्तर भारत में मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी क्षेत्रों में लोगों ने नए साल का स्वागत सर्द मौसम के साथ किया है. कई जगहों पर तापमान 1 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा. इन गर्मियों में 50 डिग्री तक तापमान झेलने वाले राजस्थान के श्री गंगानगर में साल के पहले दिन तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस रहा.
सर्द हवाओं ने पंजाब और हरियाणा में भी कहर बरपाया. 0.3 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ लुधियाना इन दोनों राज्यों में सबसे ठंडा शहर रहा. वहीं, अमृतसर में 2.4 डिग्री और पटियाला में 1.6 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया. हरियाणा के अंबाला, हिसार और करनाल में मौसम बेहद सर्द बना रहा.
हिमाचल प्रदेश में साल के पहले दिन का मौसम शुष्क और ठंडा बना रहा. प्रदेश के कई टूरिस्ट डेस्टिनेशन में तापमान जीरो के नीचे बना रहा. मनाली में -2.6, कुफरी में -2.3 और सोलन में -1 डिग्री तापमान ने ठिठुरन बढ़ा दी. शिमला में अधिकतम तापमान 1.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
एक दिन की राहत के बाद कश्मीर घाटी में न्यूनतम तापमान में एक बार फिर गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग ने 1 जनवरी से जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में मध्यम से भारी बर्फबारी का अनुमान लगाया है. 31 दिसंबर की रात श्रीनगर में तापमान -4.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
अधिकारियों ने PTI को बताया कि उत्तरी कश्मीर के गुलमर्ग में स्की-रिसोर्ट घाटी की सबसे ठंडी जगह रही. यहां तापमान -11 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया. लद्दाख के द्रास शहर में पारा -17 डिग्री तक लुढ़क गया.
इटावा और मेरठ शहर उत्तर प्रदेश की सबसे ठंडी जगह रहीं. दोनों जगह तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. राजधानी लखनऊ में पारा 4 डिग्री पर रहा.
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने PTI को बताया कि पूर्व में कोल्ड वेव की वजह से ओडिशा की पांच जगहों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा. राज्य की राजधानी भुवनेश्वर में तापमान 12.6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)