advertisement
कई दिनों तक हाड़ कपाने वाली सर्दी से जूझने के बाद दिल्ली को मंगलवार 31 दिसंबर को कुछ आराम मिला है. घने कोहरे की चादर हटी और सूरज खिल गया जिससे दिल्लीवासियों को कुछ राहत मिली है. लगभग दो हफ्तों तक कोल्ड वेव का सामना करने के बाद आखिरकार सर्दी में कुछ कमी आई है.
इसकी वजह से न्यूनतम तापमान सोमवार के 2.8 डिग्री सेल्सियस से मंगलवार को 4.7 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. अधिकतम तापमान भी 14.6 डिग्री सेल्सियस रहा.
पलावत ने कहा कि 'सर्दी का बुरा दौर' अभी के लिए बीत गया है और वेस्टर्न डिस्टर्बेंस में अनियमितता से उत्तर-पश्चिम से सर्द हवाएं भी ज्यादा दिन नहीं चलेंगी.
लंबी चली कोल्ड वेव और धूप की कमी से पारा लगातार गिरता रहा. घने कोहरे की वजह से हालात और खराब हुए. इसकी वजह से सोमवार 30 दिसंबर 1901 के बाद से दिसंबर का सबसे सर्द दिन बन गया.
मौसम विभाग के रीजनल वेदर फोरकास्टिंग सेंटर के हेड कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि मंगलवार 31 दिसंबर भी एक और 'सर्द दिन' ही रहा.
इसी के साथ दिसंबर ने लगातार 18 'सर्द दिन' देखे या फिर ये कह सकते हैं कि 18 दिनों तक 'सर्दी का प्रकोप' झेला. ये 1997 के दिसंबर में 17 दिन की कड़कड़ाती सर्दी के बाद सबसे ज्यादा रहा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)