advertisement
कॉमेडियन मुनव्वर फारुखी को इंदौर के जिला कोर्ट ने 13 जनवरी तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. फारुखी पर इंदौर में नए साल के मौके पर एक शो में हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणियां करने का आरोप है. फारुखी के साथ-साथ इवेंट के ऑर्गनाइजर्स को भी गिरफ्तार किया गया था. सभी को 13 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
गुजरात के फारुखी को इंदौर के प्रखर व्यास, प्रियम व्यास, नलीन यादव और इवेंट कोऑर्डिनेटर एडविन एंथनी के साथ 1 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था. फारुखी पर आरोप है कि उन्होंने नए साल के मौके पर इंदौर की मशहूर जगह 56 दुकान में एक कैफे में एक शो किया, जिसमें उन्होंने हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणियां कीं.
तुकोगंज पुलिस स्टेशन के इंचार्ज कमलेश शर्मा ने बताया, “शुक्रवार को देर रात स्टेंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी और इंदौर के रहने वाले चार लोगों के खिलाफ एकलव्य सिंह गौड़ की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है.”
स्थानीय बीजेपी विधायक मालिनी सिंह गौड़ के बेटे और हिंदू रक्षक संगठन के संयोजक, एकलव्य सिंह गौड़ की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, गौड़ ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा,
गौड़ के वकील के मुताबिक, सभी पर आईपीसी की धारा 188, 269, 34 और 295ए के तहत मामला दर्ज हुआ है. उनपर कोविड-19 नियमों का उल्लंघन करने और लोगों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)