advertisement
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने 'तांडव' वेब सीरीज के मेकर्स की आलोचना करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. श्रीवास्तव ने इस वीडियो में मेकर्स पर 'हिंदुओं की भावनाएं आहत' करने का आरोप लगाया था. इस वीडियो को लेकर अब कई लोगों ने ट्विटर पर राजू श्रीवास्तव की आलोचना की है.
श्रीवास्तव फिलहाल उत्तर प्रदेश फिल्म डेवलपमेंट काउंसिल के चेयरमैन हैं.
कई सोशल मीडिया यूजर ने राजू श्रीवास्तव के पुराने शो की क्लिप्स ट्विटर पर शेयर की. इन क्लिप्स में राजू रामायण और भगवान ब्रह्मा पर पैरोडी करते दिखते हैं.
कवि और गीतकार हुसैन हैदरी ने श्रीवास्तव की हाल की वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, "उत्तर प्रदेश फिल्म डेवलपमेंट काउंसिल के चेयरमैन. 'भारतीय' सिनेमा पर एक छोटा और शांतिपूर्ण मास्टरक्लास देते हुए."
श्रीवास्तव ने अपने वीडियो में कहा, "मैं ये बात लंबे समय से कह रहा हूं कि हिंदुओं की भावनाओं का मजाक उड़ाया जा रहा है. ये धर्म को बदनाम करने की साजिश है. तांडव जैसे प्रोजेक्ट्स बनाने वाले फिल्ममेकर और वेब शो क्रिएटरों को खुद पर शर्म आनी चाहिए. आपकी हिंदू देवी-देवताओं का मजाक बनाने की हिम्मत कैसे हुई? मैं चुनौती देता हूं कि बाकी धर्मों की आलोचना करते हुए शो बनाइए. आप ऐसा कर नहीं पाएंगे क्योंकि आप मार दिए जाएंगे. सैफ अली खान इसे बार-बार समर्थन दे रहे हैं क्योंकि हिंदू दयालु होते हैं और माफ कर देते हैं. लेकिन अब कड़ी कार्रवाई का समय है. सीन हटाना काफी नहीं है, आरोपियों को सजा होनी चाहिए."
इस वीडियो पर फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने राजू श्रीवास्तव की एक पुरानी वीडियो पोस्ट की, जिसमें वो ब्रह्मा पर स्पूफ करते हैं. राजू 'ब्रह्मा' से कहते हैं कि उन पर कई शो बनाए जा रहे हैं और अब समय है कि वो इंसानों को जान लें. श्रीवास्तव ब्रह्मा से वादा करते हैं कि वो उन्हें माधुरी दीक्षित से मिलवाएंगे.
कापड़ी ने एक और वीडियो शेयर किया, जिसमें श्रीवास्तव को ब्रह्मा को एक म्यूजिक एल्बम लॉन्च करने का सुझाव देते हुए देखा जा सकता है. वो ब्रह्मा से कहते हैं कि इंसानों से हाथ मिला लें और साथ मिलकर देश चलाएं.
विनोद कापड़ी को जवाब देते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने श्रीवास्तव की एक और वीडियो शेयर की, जिसमें वो रामायण पर स्पूफ करते हैं कि अगर न्यूज चैनल होते तो रामायण कैसी होती.
कई और ट्विटर यूजर ने भी राजू श्रीवास्तव को लेकर पोस्ट किए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)