मेंबर्स के लिए
lock close icon
Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019केंद्र में मोदी सरकार के 9 साल: कांग्रेस ने PM से पूछे 9 सवाल, BJP ने दिया जवाब

केंद्र में मोदी सरकार के 9 साल: कांग्रेस ने PM से पूछे 9 सवाल, BJP ने दिया जवाब

Congress 9 Sawaal: रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस के 9 सवाल झूठ का बड़ा पुलिंदा और बेशर्मी की पराकाष्ठा है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>केंद्र में मोदी सरकार के 9 साल: कांग्रेस ने PM से पूछे 9 सवाल, BJP ने दिया जवाब</p></div>
i

केंद्र में मोदी सरकार के 9 साल: कांग्रेस ने PM से पूछे 9 सवाल, BJP ने दिया जवाब

(फोटो: BloombergQuint)

advertisement

केंद्र में नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार को सत्ता में आये 30 मई को नौ साल पूरे हो रहे हैं. इससे पहले शुक्रवार (26 मई) को कांग्रेस ने प्रधानमंत्री मोदी से नौ सवाल पूछे. वहीं, बीजेपी ने भी कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार किया. पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस के 9 सवाल झूठ का बड़ा पुलिंदा और बेशर्मी की पराकाष्ठा है.

आइये आपको बताते हैं कि आज दिन पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच क्या हुआ?

सबसे पहले कांग्रेस ने अर्थव्यवस्था, भ्रष्टाचार, चीन-सीमा विवाद, कोविड प्रबंधन और सामाजिक न्याय सहित विभिन्न विषयों पर प्रश्नों को सूचीबद्ध करते हुए '9 साल 9 सवाल' शीर्षक वाला दस्तावेज जारी किया.

कांग्रेस ने क्या सवाल पूछे?

  • अर्थव्यवस्था: ऐसा क्यों है कि मुद्रास्फीति और बेरोजगारी बढ़ रही है, अमीर और अमीर और गरीब अधिक गरीब क्यों होते जा रहे हैं और और सार्वजनिक उपक्रमों को क्यों बेचा जा रहा है.

  • किसानों और कृषि: ऐसा क्यों है कि पिछले नौ वर्षों में किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई है और तीन कृषि कानूनों को वापस लेने के दौरान एमएसपी लागू करने का किया गया वादा पूरा नहीं किया गया.

  • भ्रष्टाचार/मित्रवाद: ऐसा क्यों है कि अडानी को लाभ पहुंचाने के लिए LIC और SBI में लोगों की गाढ़ी कमाई को जोखिम में क्यों डाल रहे हैं? आप चोरों को भागने क्यों दे रहे हैं? आप चुप क्यों हैं? बीजेपी शासित राज्यों में भ्रष्टाचार क्यों होने दे रहे हैं?

  • चीन और राष्ट्रीय सुरक्षा: ऐसा क्यों है कि 2020 में चीन को आपकी क्लीन चिट के बाद भी, वे भारतीय क्षेत्र पर कब्जा करना जारी रखते हैं? चीन के साथ 18 बैठकें हो चुकी हैं, फिर भी वे भारतीय क्षेत्र को छोड़ने से इनकार क्यों करते हैं, इसके बजाय आक्रामक रणनीति जारी रखते हैं?प्रधानमंत्री द्वारा जून 2020 में चीन को क्लीन चिट देने से भारत की स्थिति खराब हुई है.

  • सामाजिक सद्भाव: ऐसा क्यों है कि जानबूझकर चुनावी लाभ के लिए नफरत की राजनीति का इस्तेमाल क्यों कर रहे हैं और समाज में भय का माहौल क्यों पैदा कर रहे हैं?

  • सामाजिक न्याय: ऐसा क्यों है कि महिलाओं, दलितों, एससी, एसटी, ओबीसी और अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार पर पीएम चुप क्यों हैं? कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों की मांग के बावजूद जातिगत जनगणना की अनदेखी क्यों कर रहे हैं?

  • लोकतंत्र और संघवाद: ऐसा क्यों है कि विपक्षी दलों और नेताओं के खिलाफ बदले की राजनीति क्यों कर रहे हैं? और आप लोगों द्वारा चुनी गई सरकारों को अस्थिर करने के लिए खुले धन बल का उपयोग क्यों कर रहे हैं? सभी संस्थानों का अवमूल्यन किया गया है, सभी जांच एजेंसियों का दुरुपयोग किया गया है और न्यायपालिका का सामना करने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है.

  • जनकल्याण की योजनाएं: ऐसा क्यों है कि गरीबों, जरूरतमंदों और आदिवासियों के कल्याण की योजनाओं को उनके बजट में कटौती और प्रतिबंधात्मक नियम बनाकर कमजोर किया जा रहा है?

  • कोरोना कुप्रबंधन: ऐसा क्यों है कि कोविड-19 के कारण 40 लाख से अधिक लोगों की दुखद मौत के बावजूद, मोदी सरकार ने उनके परिवारों को मुआवजा देने से इनकार कर दिया है? इसने अचानक लॉकडाउन क्यों लगाया? जिसने लाखों श्रमिकों को घर लौटने के लिए मजबूर किया, और कोई सहायता नहीं दी.

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को लोगों से माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने जो भी वादे किए वे काल्पनिक थे और लोगों के जीवन में वास्तविकता से कोई संबंध नहीं था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बीजेपी ने कैसे पलटवार किया?

BJP की तरफ से पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस के सवालों पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ 9 सवाल नहीं है बल्कि कांग्रेस पार्टी की खीज भरे सवाल है जो नरेंद्र मोदी के खिलाफ कांग्रेस पार्टी की नफरत की भावना से उपजे हैं.

कांग्रेस नेता जयराम रमेश के ट्वीट की भाषा की भर्त्सना करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि कांग्रेस दो चुनाव हार चुकी है और 2024 में भी हारने जा रही है.

रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आप आलोचना कीजिए, लेकिन आलोचना में आप देश के अंदर के संकल्प को कमजोर मत कीजिए.

'कांग्रेस ने किया अपमान'

कांग्रेस के कोरोना कुप्रबंधन के आरोप पर बीजेपी नेता ने कहा कि यह उन लाखों सेवा कर्मियों का, डॉक्टर, नर्सेस, सफाई कर्मचारी, एम्बुलेंस चलाने वालों का बहुत बड़ा अपमान है, जिन्होंने कोविड काल में देश को बचाने की कोशिश की.

'दुनिया ने की भारत की तारीफ'

उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया भारत से मिले वैक्सीन को याद कर रही है. दुनिया भर में कोविड के खिलाफ भारत की लड़ाई की तारीफ हो रही है. राहुल गांधी, अखिलेश यादव और कांग्रेस नेताओं ने भी वैक्सीन लगवाया.

'भारत दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था'

अर्थव्यवस्था को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर पलटवार करते हुए बीजेपी ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल में आज भारत, दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. आज 16 हजार करोड़ रुपये का डिफेंस एक्सपोर्ट हो रहा है. भारत मोबाइल मैन्यूफेक्च रिंग में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मैन्यूफेक्च रर बन गया है.

कांग्रेस को ये सब क्यों नहीं दिखता?

उन्होंने कहा कि भारत में डिजिटल पेमेंट का आंकड़ा 10 बिलियन डॉलर का है. चाहे डिजिटल इंडिया हो, डिजिटल पेमेंट हो, जीएसटी, मोबाइल मैन्यूफेक्च रिंग, सड़कें, एयरपोर्ट, बिजली, किसानों की बात हो, नेशनल हाईवे की बात हो, स्टार्टअप इंडिया की बात हो, आज विकास के हर क्षेत्र में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है. अगर ये सब कांग्रेस को नहीं दिखता है, तो कोई क्या कर सकता है.

'कांग्रेस ने भ्रष्टचार का रिकॉर्ड बनाया'

रविशंकर प्रसाद ने मोदी सरकार की तमाम उपलब्धियों के बारे में बोलते हुए कांग्रेस पर कटाक्ष किया कि कांग्रेस पार्टी भ्रष्टाचार के बारे में सवाल पूछ रही है, जिसने पांचों तत्वों- थल, वायु, नभ, जल और अग्नि में भ्रष्टाचार का रिकॉर्ड बनाया.

भ्रष्टाचार की बात करने वाली कांग्रेस को यह याद रखना चाहिए कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी दोनों जमानत पर है.
रविशंकर प्रसाद, बीजेपी सांसद

बीजेपी नेता ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में ही भारत की जमीन पर चीन ने कब्जा किया जबकि नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया.

रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस को उनके पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटनी के बयान की याद दिलाई और साथ ही जयराम रमेश से यह भी पूछा कि वह बताए कि शर्म अल शेख में क्या हुआ था?

(इनपुट-IANS के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

अनलॉक करने के लिए मेंबर बनें
  • साइट पर सभी पेड कंटेंट का एक्सेस
  • क्विंट पर बिना ऐड के सबकुछ पढ़ें
  • स्पेशल प्रोजेक्ट का सबसे पहला प्रीव्यू
आगे बढ़ें

Published: 26 May 2023,11:20 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT