advertisement
रेल हादसों को लेकर कांग्रेस ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को निशाने पर लिया है. कांग्रेस ने रेल हादसों का रिकार्ड बनाने वाली केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की निंदा करते हुए शनिवार को कहा कि बीजेपी 2014 में सत्ता में आई, तब से अब तक 27 रेल हादसे हो चुके हैं.
इन हादसों में अबतक 259 यात्रियों की जान गई और 899 घायल हो गए. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीटों की झड़ी लगाते हुए सरकार पर हमला बोला है.
एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, "उत्कल एक्सप्रेस हादसे में मारे गए यात्रियों के परिवारों के प्रति हार्दिक शोक-संवेदना. निर्दोषों की मौत, रेलवे की सुरक्षा पर गंभीर बादल."
सुरजेवाला ने बाद में मीडिया से कहा कि मुआवजे की रकम उन लोगों की जान नहीं लौटा सकती.
उन्होंने कहा, "अहम सवाल यह है कि हादसों को रोकने के लिए आप कदम क्या उठा रहे हैं. सरकार ने ऐसे क्या उपाय किए हैं, ताकि हादसे न हों. क्या पर्याप्त उपाय किए गए?"
पुरी से हरिद्वार जा रही कलिंग उत्कल एक्सप्रेस शनिवार की शाम उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के खतौली थाना क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें कम से कम 23 यात्रियों की मौत हो गई और 40 लोग घायल हो गए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)