मोदी सरकार में अब तक 27 रेल हादसे, 259 मौतें : कांग्रेस  

इन हादसों में अबतक 259 यात्रियों की जान गई और 899 घायल हो गए.

द क्विंट
भारत
Updated:


मुजफ्फरनगर रेल हादसा
i
मुजफ्फरनगर रेल हादसा
(फोटो: PTI)

advertisement

रेल हादसों को लेकर कांग्रेस ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को निशाने पर लिया है. कांग्रेस ने रेल हादसों का रिकार्ड बनाने वाली केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की निंदा करते हुए शनिवार को कहा कि बीजेपी 2014 में सत्ता में आई, तब से अब तक 27 रेल हादसे हो चुके हैं.

इन हादसों में अबतक 259 यात्रियों की जान गई और 899 घायल हो गए. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीटों की झड़ी लगाते हुए सरकार पर हमला बोला है.

एक ट्वीट में उन्होंने लिखा, "उत्कल एक्सप्रेस हादसे में मारे गए यात्रियों के परिवारों के प्रति हार्दिक शोक-संवेदना. निर्दोषों की मौत, रेलवे की सुरक्षा पर गंभीर बादल."

सुरजेवाला ने बाद में मीडिया से कहा कि मुआवजे की रकम उन लोगों की जान नहीं लौटा सकती.

उन्होंने कहा, "अहम सवाल यह है कि हादसों को रोकने के लिए आप कदम क्या उठा रहे हैं. सरकार ने ऐसे क्या उपाय किए हैं, ताकि हादसे न हों. क्या पर्याप्त उपाय किए गए?"

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पुरी से हरिद्वार जा रही कलिंग उत्कल एक्सप्रेस शनिवार की शाम उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के खतौली थाना क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें कम से कम 23 यात्रियों की मौत हो गई और 40 लोग घायल हो गए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 20 Aug 2017,07:32 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT