मुजफ्फरनगर के खतौली में हुआ रेल हादसा
- शाम 5 बजकर 46 मिनट पर हुआ हादसा
- पटरी से उतरे पुरी-हरिद्वार-कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस के 14 डिब्बे
- हादसे में 23 लोगों की मौत और 65 लोगों के घायल होने की खबर
- रेलवे ने जारी किया हेल्प लाइन नंबर 9760534054/5101
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में खतौली के पास पुरी-हरिद्वार-कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए. यूपी पुलिस के मुताबिक, इस हादसे में अबतक 23 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव गृह अरविंद कुमार के मुताबिक, इस हादसे में अब तक 65 लोगों के घायल होने की खबर है.
ये हादसा मुजफ्फरनगर के खतौली के पास शाम 5 बजकर 46 मिनट पर हुआ. दुर्घटनाग्रस्त होने वाली पुरी-उत्कल एक्सप्रेस पुरी से हरिद्वार जा रही थी.
फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो चुका है.
घायलों की लिस्ट
रेल मंत्रालय ने हादसे में घायल हुए लोगों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में 75 लोगों के घायल होने की बात कही गई है.
दुर्घटना को लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
रेल मंत्रालय ने किया मुआवजे का ऐलान
रेल मंत्रालय ने हादसे के शिकार लोगों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, रेलवे ने मारे गए लोगों के परिजनों को 3.5 लाख और घायलों को 50 हजार रुपये बतौर मुआवजा देने का ऐलान किया है.
इसके अलावा यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी हादसे में मारे गए यात्रियों के आश्रितों को 02-02 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.
इन ट्रेनों का रूट हुआ डायवर्ट
हादसे के बाद रेल मंत्रालय ने कई ट्रेनों का रूट डाइवर्ट कर दिया है.
- अमृतसर से बिलासपुर जाने वाली ट्रेन संख्या 18238 अब नए रूट के तहत अंबाला-पानीपत-नई दिल्ली-हजरत निजामुद्दीन होते हुए जाएगी
- ट्रेन संख्या 14646 जम्मू तवी-दिल्ली शालीमार एक्सप्रेस भी अंबाला और पानीपत से होते हुए दिल्ली पहुंचेगी
- अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर-19326), कटरा-आनंद विहार (ट्रेन नंबर-04402) इलाहाबाद-उधमपुर एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर-24155) भी अंबाला-पानीपत से होकर जाएगी
- अमृतसर से मुंबई सेंट्रल जाने वाली गोल्डन टेंपल मेल अब अंबाला होते हुए पानीपत-नई दिल्ली-हजरत निजमामुद्दीन होते हुए जाएगी
वहीं दिल्ली-हरिद्वार पैसेंजर को रद्द कर दिया गया है.
ट्रैक पर चल रहा था मरम्मत का कार्यः सूत्र
सूत्रों की मानें तो घटना के पीछे का कारण रेलवे ट्रैक पर मरम्मत होना बताया जा रहा है. इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि हादसे के वक्त ट्रेन काफी स्पीड में थी. ट्रैक पर मरम्मत का काम चल रहा था, लिहाजा ड्राइवर को इमरजेंसी ब्रेक लगाने पड़े, जिसके चलते ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतर गए.
पीएम मोदी ने रेल हादसे पर जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुजफ्फरनगर रेल हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने कहा है कि दुर्घटना में मारे गए लोगों के साथ उनकी संवेदनाएं हैं.
तस्वीरों मेंः मुजफ्फरनगर रेल हादसा
लालू यादव ने मांगा रेल मंत्री का इस्तीफा
मुजफ्फरनगर रेल हादसे पर पूर्व रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने प्रतिक्रिया दी है. लालू यादव ने इस दुर्घटना पर दुख जताते हुए कहा है, ‘लोग कैसे सफर करेंगे, रेल में यात्रा करने पर सुरक्षा की कोई गारंटी है? रेल मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए.’
अफसरों के साथ घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा
दुर्घटना के बाद रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा मौके के लिए रेलवे अफसरों के साथ रवाना हो गए हैं.
मौके पर पहुंची एंबुलेंस, घायलों को ले जाया जा रहा है अस्पताल
मुजफ्फरनगर जिले की सभी एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं. स्थानीय लोगों के साथ-साथ प्रशासन भी मौके पर पहुंच कर पीड़ितों की मदद में जुटा है. 9 पीएसी कंपनियों को भी घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया गया है. राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं.
मुजफ्फरनगर के अलावा आस-पास के जिलों के अस्पतालों को भी अलर्ट पर रखा गया है.
दुर्घटना स्थल पर राहत कार्य
इस हादसे में अबतक 20 लोगों के मारे जाने और 70 से भी ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. बोगियों में फंसे लोगों, घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है.
सीएम योगी ने दिए तत्काल मदद पहुंचाने के निर्देश
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रेल हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है, ‘रेल हादसे में घायल यात्रियों का समुचित इलाज होगा, हर संभव मदद पहुंचाने के निर्देश दे दिए गए है.’
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने दिए जांच के आदेश
दुर्घटना के बाद रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने कहा है कि वह खुद हालात पर नजर रख रहे हैं. उच्च अधिकारियों को तत्काल घटना स्थल पर पहुंचने के निर्देश दे दिये गये हैं. पीड़ितों को तेजी से राहत पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं. रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने इस घटना की जांच के निर्देश दिए हैं.
रायपुर में सहायता केंद्र बना
इस हादसे में छत्तीसगढ़ के भी कई यात्रियों के शामिल होने की आशंका है. रेलवे प्रशासन ने रायपुर रेलवे स्टेशन में यात्रियों के सहयोग के लिए सहायता केंद्र स्थापित किया है. रेलवे ने अब तक राज्य के 48 यात्रियों की सूची जारी की है. रायपुर रेल मंडल के जनसंपर्क इंस्पेक्टर शिव कुमार पंवार ने बताया, "यह गाड़ी छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के बीच से गुजरती है, इसलिए इस ट्रेन में छत्तीसगढ़ के कई यात्री शामिल हो सकते हैं. यात्रियों के परिजनों के सहयोग के लिए रायपुर रेल मंडल के रायपुर रेलवे स्टेशन में सहायता केंद्र स्थापित किया गया है. हालांकि बिलासपुर रेलवे जोन को 124 यात्रियों की क्षमता है, लेकिन अब तक यात्रियों की निश्चित संख्या सामने नहीं आई है. रेल प्रशासन ने अब तक राज्य के 48 यात्रियों की सूची जारी की है."
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है. साथ ही घटना में घायल नागरिकों के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है.
मुजफ्फरनगर के खतौली में रेल हादसा
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में खतौली के पास पुरी-हरिद्वार-कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस के छह डिब्बे पटरी से उतर गए. इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर है.
ये हादसा मुजफ्फरनगर के खतौली के पास शाम 5 बजकर 46 मिनट पर हुआ है. दुर्घटनाग्रस्त होने वाली पुरी-उत्कल एक्सप्रेस पुरी से हरिद्वार जा रही थी.
ये भी पढ़ें-
मुजफ्फरनगर रेल हादसा: यहां देखें हेल्पलाइन नंबर,मुआवजे की जानकारी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)