advertisement
हैदराबाद में कांग्रेस की CWC बैठक (Congress CWC Meeting) में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन ने केंद्र की बीजेपी और मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि "मणिपुर की आग को मोदी सरकार ने हरियाणा के नूंह तक पहुंचा दिया. यहां, हिंसा की वारदातें हुईं, जिस कारण राजस्थान, UP और दिल्ली में सांप्रदायिक तनाव फैला."
मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी 10 सालों से केंद्र में मुख्य विपक्षी दल की भूमिका निभा रही है. देश की आम जनता के हक में कांग्रेस ने मोदी सरकार को कई महत्वपूर्ण फैसले लेने के लिए मजबूर भी किया. आज देश कई गंभीर आंतरिक चुनौतियों से जूझ रहा है.
हमारी अर्थव्यवस्था आज गंभीर खतरे में है. महंगाई से गरीबों और आम लोगों के जीवन पर संकट है. पिछले 5 सालों में एक साधारण थाली की कीमत 65 फीसदी बढ़ गयी है. 74 फीसदी लोग पौष्टिक आहार से वंचित हैं. दाल की कीमत एक साल में 37 फीसदी तक बढ गयी है."
खड़गे ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर आरोप लगाया कि केंद्र सरकार डेटा की हेराफेरी कर रही है. 2021 का जनगणना न कराने से 14 करोड़ लोग फूड सिक्योरिटी एक्ट से और करीब 18 फीसदी लोग मनरेगा से बाहर हो गये. मनरेगा की मजदूरी महीनों पेंडिंग रहती है. हमारी मांग है कि 2021 जनगणना की प्रक्रिया तुरंत शुरू की जाए. उसके साथ ही जातिगत जनगणना भी करायी जाए, ताकि समाज के रूरतमंद तबके को स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार समेत दूसरे कर मिल सकें.
कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आजादी के बाद बनी देश की बहुमूल्य PSUs को मोदी सरकार चंद पूंजीपति मित्रों के हवाले कर रही है. उनके फायदे के लिए नीतियां बदली जा रही हैं, उनके हक के कानून बन रहे हैं. पिछले दिनों PM के करीबी कारोबारी की कंपनियों में 20,000 हजार करोड़ रुपए का शेल कंपनियों द्वारा निवेश हुआ. इसका पर्दाफाश होने पर भी मोदी सरकार जांच नहीं करा रही है. सारे बड़े घोटालों पर सरकार मौन है, परदा डाल रही है.
खड़गे ने आगे कहा कि राहुल जी की विस्तारित ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के तहत लद्दाख में BJP के स्थानीय नेताओं ने उनको बताया कि चीन भारतीय हिस्से पर कैसे कब्जा कर रहा है, लेकिन मोदी सरकार चीन को लगातार क्लीन-चिट देती जा रही है. राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति ऐसी लापरवाही बेहद निंदनीय है.
उन्होंने आगे कहा कि “आत्मनिर्भर भारत”, 5 ट्रिलियन इकॉनोमी, न्यू इंडिया 2022 और “अमृतकाल” नारा दिया गया. आजकल “दुनिया की तिसरी अर्थव्यवस्था” का सपना सरकार बेच रही है. नारों से देश की तरक्की नहीं होगी. हमें जनता को समझाना होगा कि ये विफलताओं को छुपाने वाले नारे हैं. सरकार सोचती है कि इवेंट और विज्ञापन पर करोड़ों रुपये खर्च कर हिमालय जैसी नाकामियों को वो छिपा लेगी.
खड़गे ने आगे कहा कि आप सबको पता है कि 18 सितंबर से मोदी सरकार ने 5 दिनों का संसद का विशेष सत्र बुलाया है. लंबे सस्पेंस के बाद चंद बातें एजेंडे के तौर पर आयी हैं, जिसमें प्रमुख है चुनाव आयोग पर सरकार का पूर्ण नियन्त्रण. पर हमें सत्ता दल की मंशा पर सतर्क रहना होगा. ये सरकार विपक्ष विहीन संसद चाहती है. वो नहीं चाहती है कि उससे कोई सांसद, मीडिया या आम लोग सवाल पूछे. PM और BJP नेताओं के हमलों से हमारे INDIA गठबंधन की 3 बैठकों की सफलता का अंदाजा लगाया जा सकता है. हमारा कारवां जैसे जैसे आगे बढ़ेगा, इनके हमले तेज होंगे.
खड़गे ने आगे कहा कि इस संबंध में मैं पंडित नेहरू के AICC के 1953 के हैदराबाद महाधिवेशन के भाषण की चंद लाइनें कोट करना चाहूंगा, जिससे पता चलता है कि उस दौर से ही भारत की दुनिया में कैसी हैसियत बनने लगा था. उन्होंने कहा था...
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)