Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सोनिया बोलीं- लॉकडाउन जरूरी, लेकिन गलत तरीके से लागू हुआ

सोनिया बोलीं- लॉकडाउन जरूरी, लेकिन गलत तरीके से लागू हुआ

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह, राहुल गांधी और अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक में सोनिया गांधी
i
कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक में सोनिया गांधी
(फोटो: कांग्रेस)

advertisement

कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक की अध्यक्षता की. इस बैठक में सोनिया गांधी ने कहा, “लॉकडाउन जरूरी हो सकता है, लेकिन जिस तरह से लागू किया गया, वो भी सिर्फ कुछ घंटों की सूचना पर, उसने आम जनता को भारी दिक्कतें पैदा कर दीं.”

सोनिया गांधी ने कहा कि कोरोना लॉकडाउन से पैदा हुए इस संकट को खत्म करने के लिए सरकार को एक व्यापक रणनीति बनाने की जरूरत है.

कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह, राहुल गांधी और अन्य वरिष्ठ नेता भी शामिल हुए.
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की बैठक (फोटो: कांग्रेस)

सोनिया गांधी ने कहा, "आज हम एक बहुत बड़े और घोर संकट से गुजर रहा है. यह एक कठिन चुनौती है लेकिन इसे हराने का हमारा संकल्प इससे भी मजबूत होना चाहिए."

कोरोनावायरस की निरंतर टेस्टिंग के अलावा उसको रोकने का और कोई रास्ता नहीं है. हमारे डॉक्टर, नर्स, स्वास्थ्य कर्मचारी को हर संभव सहयोग दिए जाने की आवश्यकता है. पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट जैसे कि हजमत सूट, एन -95 मास्क उन्हें मुहैया कराए जाने चाहिए.
सोनिया गांधी, कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष
मैं केंद्र सरकार से निवेदन करती हूं कि वो निर्धारित अस्पतालों, बेड की संख्या, क्वारंटीन टेस्टिंग की सुविधाओं और मेडिकल सप्लाई की जानकारी प्रकाशित करके आम जनता तक पहुंचाए.
सोनिया गांधी, कांग्रेस अंतरिम अध्यक्ष

“कोविड-19 महामारी धर्म, जाति या महिला-पुरुष में अंतर नहीं करती”

सोनिया गांधी ने कहा, "कोविड-19 महामारी राजनैतिक सिद्धांतों, धर्म, जाति, उम्र या महिला-पुरुष में अंतर नहीं करती. हम आज जो रास्ता चुनेंगे, वो हमारे परिवार, पड़ोसियों, समाज और देश के भविष्य का निर्णय करेगा. हम इस चुनौती का सामना कैसे करते हैं, समाज के सभी वर्गों, खासकर गरीबों और सबसे कमजोर वर्गों को किस प्रकार सुरक्षित करते हैं, उससे हमारे आगे आने वाली पीढ़ियों के सामने एक नया रास्ता और उदाहरण स्थापित होगा."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

पीएम मोदी से मनरेगा मजदूरों को 21 दिन के भुगतान की मांग

कोरोना वायरस संकट के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पीएम मोदी को लेटर लिखकर मनरेगा मजदूरों को 21 दिन की मजदूरी अग्रिम देने की मांग की है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, लॉकडाउन की वजह तमाम मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है, ऐसी स्थिति में इन लोगों को आर्थिक मदद की सख्त जरूरत है.

प्रियंका गांधी ने इस लेटर को ट्वीट करते हुए कहा, “मनरेगा के तहत मिलने वाला रोजाना का मेहनताना इस समय ग्रामीण मजदूरों की जिंदगी में राहत ला सकता है.”

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 02 Apr 2020,12:02 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT