COVID-19: भारत में अब तक 1965 कंफर्म केस, 50 लोगों की मौत

भारत में लगातार बढ़ रहे हैं कोरोना वायरस के मामले

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
Coronavirus COVID-19 Death, Cases in India
i
Coronavirus COVID-19 Death, Cases in India
(फोटो: PTI)

advertisement

भारत में कोरोना वायरस के मामले 1900 के पार हो गए हैं और लगातार नए मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ताजा आंकड़े जारी किए हैं. इन आंकड़ों के मुताबिक, देश में COVID-19 के अब तक कुल 1965 कंफर्म केस हुए हैं और 50 लोगों की मौत हो गई है. देश के कई राज्य इस बीमारी के शिकार होते जा रहे हैं.

कोरोना के अबतक 1764 एक्टिव केस हैं. वहीं 150 ठीक/डिस्चार्ज हो चुके हैं. जबकि इस महामारी से 50 लोगों की जान जा चुकी है.

इन राज्यों में नए मामले सबसे ज्यादा

महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली उन जगहों में शामिल हैं, जहां बड़ी संख्या में नये मामलों का पता चला है. दिल्ली में अधिकारियों ने बताया कि कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 152 हो गए हैं जिनमें 53 वो लोग हैं जो निजामुद्दीन के आयोजन में शामिल हुए थे. महाराष्ट्र में बुधवार को यह संख्या 33 से बढ़कर 335 हो गई, जिनमें अकेले मुंबई के 30 मामले शामिल हैं.

देश में लॉकडाउन के ऐलान के बाद भी कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले बढ़े हैं.

सरकार ने जारी किया था 1.7 लाख करोड़ रुपये का पैकेज

लॉकडाउन का ऐलान करते हुए पीएम ने लोगों को तीन सप्ताह तक घरों में रहने के लिए कहा था. लेकिन इसके दूसरे ही दिन देश भर में बड़ी तादाद में प्रवासी मजदूर बड़े शहरों से पैदल ही अपने-अपने घरों से निकल पड़े. बस, ट्रेन और दूसरे सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था बंद कर दिए जाने से इन लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. पैदल घर जाने वाले मजदूरों में 10 लोगों की रास्ते में मौत हो गई. इस बीच, सरकार की ओर लोगों के लिए 1.7 लाख करोेड़ रुपये का पैकेज भी जारी किया गया .

ये भी पढ़ें- कोरोना से जंग : PM मोदी आज करेंगे सभी राज्यों के सीएम से बात

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 02 Apr 2020,10:26 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT