advertisement
मध्य प्रदेश में सियासी संकट खड़े होने के बाद और कद्दावर नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस पार्टी छोड़ने के बाद कांग्रेस नेता और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया दी. राहुल ने प्रधानमंत्री कार्यलय को ट्वीट करते हुए लिखा जब आप कांग्रेस की चुनी हुई सरकार को गिराने में व्यस्त थे, तब ग्लोबल ऑयल प्राइस में 35% की गिरावट दर्ज की गई है. साथ ही राहुल ने इकनॉमी के मोर्चे पर भी मोदी सरकार को घेरा और पेट्रोल की कीमतों को घटाने के लिए कहा.
राहुल गांधी ने ट्वीट किया-
इससे पहले 10 मार्च को मध्य प्रदेश के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अमित शाह और पीएम मोदी से मुलाकात कर कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद सिंधिया ने लिखा था कि वो अपने राज्य और देश की सेवा करना चाहते हैं, लेकिन कांग्रेस में रहते हुए उनके लिए यह करना मुमकिन नहीं है. अब कांग्रेस पार्टी ने सिंधिया के इस बयान पर हमला बोला है. कांग्रेस ने उनके 18 साल के राजनीतिक करियर में क्या-क्या दिया वो याद दिलाया है. बता दें कि मध्य प्रदेश में अब तक 22 कांग्रेसी विधायकों ने अपनी विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.
मध्यप्रदेश में कुल विधायकों की कुल संख्या 230 है. फिलहाल दो विधानसभा सीटें खाली हैं. मतलब अभी कुल सीटें हैं 228. यानी राज्य में किसी सरकार को बहुमत के लिए चाहिए 115 सीटें. कांग्रेस पहले से 121 विधायकों के सरकार के समर्थन का दावा करती रही है. लेकिन अब 20 से ज्यादा विधायकों ने राज्यपाल को इस्तीफा दे दिया है. ऐसे में अगर इन विधायकों का इस्तीफा स्वीकार होता है तो कमलनाथ की सरकार गिरना तय है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)