advertisement
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 28 मई को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला. राहुल लगातार केंद्र सरकार की कोरोना वायरस महामारी और वैक्सीन कमी को लेकर आलोचना करते रहे हैं. राहुल ने कहा कि हमने बार-बार सरकार को कोरोना पर चेतावनी दी, लेकिन सरकार ने हमारा मजाक उड़ाया. राहुल ने कहा, "सरकार और पीएम को कोरोना समझ नहीं आया."
कांग्रेस ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक वीडियो भी दिखाया. इसमें सरकार के महामारी पर बयान और विपक्ष की चेतावनियों को दिखाया गया.
राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने पीएम मोदी से वैक्सीन स्ट्रेटेजी को लेकर सीधे कहा था. राहुल ने कहा, "अगर हम स्ट्रेटेजी नहीं बनाएंगे, तो एक के बाद एक कोरोना वेव आती रहेंगी." राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने जो नौटंकी की उसकी वजह से दूसरी वेव आई.
राहुल ने कहा कि भारत की मृत्यु दर 'झूठी' है. उन्होंने कहा कि सरकार को लोगों को सच बताना चाहिए.
राहुल ने कहा, "लोग कहते हैं कि मैं डरा रहा हूं. मैं डरा नहीं रहा हूं. मैं सिर्फ सच बोल रहा हूं और चेतावनी दे रहा हूं." पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि जिस तरह से हालात हैं, उससे तीसरी वेव का आना पक्का है और ये दूसरी वेव से ज्यादा खतरनाक होगी.
राहुल ने केंद्र और पीएम से कहा कि वैक्सीनेशन स्ट्रेटेजी पर विचार कीजिए, वायरस को समझिए और जिस तरह से आप काम कर रहे हैं, उसे बदलिए. राहुल ने कहा. "केंद्र के काम करने के तरीके से लाखों लोग मरे हैं. सरकार झूठ फैला रही है. अगर कोरोना से लड़ना है तो सच बोलिए."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)