advertisement
कांग्रेस (Congress) के नए मेंबरशिप फॉर्म में कुछ नए नियम जोड़े गए हैं, जिसके मुताबिक पार्टी में शामिल होने वाले नए सदस्यों को शराब व ड्रग्स से दूर रहने और सार्वजनिक मंचों पर पार्टी के द्वारा बनाई गयी नीतियों और कार्यक्रमों की आलोचना नहीं करने का वचन देना होगा.
कांग्रेस पार्टी के मेंबरशिप फॉर्म के अनुसार, नए सदस्यों को यह घोषित करना होगा कि वो सीलिंग कानूनों के द्वारा तय की गयी सीमा से अधिक संपत्ति के मालिक नहीं हैं.
मेंबरशिप अभियान शुरू होने से पहले कांग्रेस द्वारा तैयार किए फॉर्म के मुताबिक, सदस्यता लेने वालों के लिए दस प्वॉइंट्स बनाए गए हैं, जिनमें से कुछ महत्वपूर्ण इस प्रकार हैं.
मैं खादी का अभ्यस्त बुनकर हूं.
मैं एल्कोहलिक ड्रिंक्स और इनटॉक्सिकैन्ट ड्रग्स से दूर रहता हूं.
मैं सामाजिक भेदभाव या असमानता को बढ़ावा नहीं देता और समाज में ऐसी विकृतियों को दूर करने की दिशा में काम करने में विश्वास करता हूं.
मैं किसी भी प्रकार के फिजिकल श्रम सहित कार्य समिति द्वारा सौंपे गए कार्यों को पूरा करने के लिए पूरी तरह तैयार हूं.
कांग्रेस का मेंबरशिप अभियान 1 नवंबर से शुरू होगा और अगले साल 31 मार्च तक चुनाव से पहले तक चलेगा. कांग्रेस अगले साल 21 अगस्त से 20 सितंबर के बीच नया अध्यक्ष चुनने के लिए चुनाव कराएगी. फैसले को इस साल की शुरुआत में कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने मंजूरी दी थी.
कांग्रेस ने अपने सदस्यता फॉर्म में कहा कि इसका उद्देश्य सभी भारतीयों का कल्याण और प्रगति है. फॉर्म में संसदीय लोकतंत्र पर आधारित शांतिपूर्ण और संवैधानिक माध्यमों से समाजवादी राज्य की स्थापना के कांग्रेस के उद्देश्य का उल्लेख किया गया है. पार्टी ने यह भी बताया कि वह एक ऐसा शासन स्थापित करना चाहती है, जहां आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक अधिकारों में समानता हो. फॉर्म के मुताबिक पार्टी का यह भी उद्देश्य है कि समाज में शांति और सार्वभौमिक भाईचारा कायम हो.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)