Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कांग्रेस में शामिल होना है तो शराब और ड्रग्स से रहना होगा दूर, देने होंगे ये वचन

कांग्रेस में शामिल होना है तो शराब और ड्रग्स से रहना होगा दूर, देने होंगे ये वचन

पार्टी की सदस्यता लेने वालों के लिए कांग्रेस ने बनाए नए नियम

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>कांग्रेस के सदस्यता फॉर्म में जोड़े गए नए नियम</p></div>
i

कांग्रेस के सदस्यता फॉर्म में जोड़े गए नए नियम

(फोटो- द क्विंट)

advertisement

कांग्रेस (Congress) के नए मेंबरशिप फॉर्म में कुछ नए नियम जोड़े गए हैं, जिसके मुताबिक पार्टी में शामिल होने वाले नए सदस्यों को शराब व ड्रग्स से दूर रहने और सार्वजनिक मंचों पर पार्टी के द्वारा बनाई गयी नीतियों और कार्यक्रमों की आलोचना नहीं करने का वचन देना होगा.

कांग्रेस पार्टी के मेंबरशिप फॉर्म के अनुसार, नए सदस्यों को यह घोषित करना होगा कि वो सीलिंग कानूनों के द्वारा तय की गयी सीमा से अधिक संपत्ति के मालिक नहीं हैं.

पार्टी की तरफ से पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने के लिए फिजिकल रूप से मेहनत करने में संकोच न करने की भी सलाह है.

मेंबरशिप अभियान शुरू होने से पहले कांग्रेस द्वारा तैयार किए फॉर्म के मुताबिक, सदस्यता लेने वालों के लिए दस प्वॉइंट्स बनाए गए हैं, जिनमें से कुछ महत्वपूर्ण इस प्रकार हैं.

  • मैं खादी का अभ्यस्त बुनकर हूं.

  • मैं एल्कोहलिक ड्रिंक्स और इनटॉक्सिकैन्ट ड्रग्स से दूर रहता हूं.

  • मैं सामाजिक भेदभाव या असमानता को बढ़ावा नहीं देता और समाज में ऐसी विकृतियों को दूर करने की दिशा में काम करने में विश्वास करता हूं.

  • मैं किसी भी प्रकार के फिजिकल श्रम सहित कार्य समिति द्वारा सौंपे गए कार्यों को पूरा करने के लिए पूरी तरह तैयार हूं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
सभी नए सदस्य शपथ पत्र देंगे कि वे किसी भी प्रकार के सामाजिक भेदभाव में शामिल नहीं होंगे और इसे समाज से दूर करने की दिशा में कार्य करेंगे.

कांग्रेस का मेंबरशिप अभियान 1 नवंबर से शुरू होगा और अगले साल 31 मार्च तक चुनाव से पहले तक चलेगा. कांग्रेस अगले साल 21 अगस्त से 20 सितंबर के बीच नया अध्यक्ष चुनने के लिए चुनाव कराएगी. फैसले को इस साल की शुरुआत में कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने मंजूरी दी थी.

कांग्रेस ने अपने सदस्यता फॉर्म में कहा कि इसका उद्देश्य सभी भारतीयों का कल्याण और प्रगति है. फॉर्म में संसदीय लोकतंत्र पर आधारित शांतिपूर्ण और संवैधानिक माध्यमों से समाजवादी राज्य की स्थापना के कांग्रेस के उद्देश्य का उल्लेख किया गया है. पार्टी ने यह भी बताया कि वह एक ऐसा शासन स्थापित करना चाहती है, जहां आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक अधिकारों में समानता हो. फॉर्म के मुताबिक पार्टी का यह भी उद्देश्य है कि समाज में शांति और सार्वभौमिक भाईचारा कायम हो.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT