advertisement
Congress Manifesto 2024: कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के लिए शुक्रवार, 5 अप्रैल को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने शुक्रवार सुबह 11.30 बजे नई दिल्ली कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी का घोषणापत्र जारी किया. यह मेनिफेस्टो 5 ‘न्याय’ और 25 ‘गारंटी’ पर अधारित है. पार्टी ने अपने घोषणापत्र में महिलाओं, युवाओं और किसानों पर फोकस करते हुए उनके लिए कई काल्याणकारी नीतियों का जिक्र किया गया है. पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने कहा कि वर्क, वेल्थ, वेल्फेयर कांग्रेस के घोषणापत्र के थीम हैं.
पी चिंदबरम ने आगे कहा कि घोषणापत्र की पहली थीम न्याय है. कांग्रेस नेता पी. चिंदबरम का कहना है कि पिछले 10 साल में न्याय के हर पहलू को खतरे में डाला गया है, कमजोर किया गया है और कुछ मामलों में इनकार भी किया गया है. उन्होंने कहा...
घोषणापत्र का दूसरा थीम- धन
पी. चिदम्बरम ने इसमें रोजगार सृजन की बात कही है.
घोषणापत्र का तीसरा थीम-जनकल्याण
पी चिदंबरम ने कहा कि हमें 53 प्रतिशत गरीब लोगों को देखना है. उनके लिए जनकल्याण योजना लाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि हम 23 करोड़ लोगों को गरीबी से निकालेंगे.
कांग्रेस ने पांच न्याय की गारंटी दी है. जिनमें-
सामाजिक न्याय
युवा न्याय
नारी न्याय
किसान न्याय
श्रमिक न्याय
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकाजुन खड़गे ने कहा 'किसानों, महिलाओं, गरीबों और वंचितों को बढ़ावा दिया जाएगा. हम गरीबों के लिए सभी दरवाजे खोलेंगे." उन्होंने कहा, हम आरटीआई, भूमि संरक्षण, वन संरक्षण कानून लाए थे.
कांग्रेस ने कहा कि केंद्र सरकार में विभिन्न स्तरों पर स्वीकृत पदों में लगभग 30 लाख रिक्तियां भरेगी.
स्वामीनाथन आयोग की सिफारिश के अनुसार कांग्रेस MSP को कानूनी गारंटी देगी
अग्निपथ कार्यक्रम को खत्म करने की बात कही
25 साल से कम आयु के प्रत्येक डिप्लोमा धारक या स्नातक को एक साल की प्रशिक्षुता प्रदान करने के लिए प्रशिक्षुता अधिनियम के नए अधिकार की गारंटी देंगे
जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करेंगे.
कांग्रेस राष्ट्रव्यापी आर्थिक-सामाजिक जाति जनगणना करवाएगी. इसके माध्यम से कांग्रेस जातियों, उपजातियों और उनकी आर्थिक-सामाजिक स्थिति का पता लगाएगी. जनगणना से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर कांग्रेस उनकी स्थिति में सुधार के लिए सकारात्मक कदम उठाएगी.
कांग्रेस पार्टी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं गरीब सामान्य वर्ग को मिलने वाले आरक्षण पर 50% का कैप हटाएगी.
कांग्रेस शिक्षा एवं नौकरियों में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) को मिलने वाले 10% आरक्षण को बिना किसी भेदभाव के सभी जाति और समुदाय के लोगों के लिए लागू कराएगी.
कांग्रेस ने प्रत्येक गरीब भारतीय परिवार को बिना शर्त नकद हस्तांतरण के रूप में एक लाख रुपए प्रति वर्ष प्रदान करने के लिए एक महालक्ष्मी योजना शुरू करने का संकल्प लिया है.
कांग्रेस ने लोकसभा और राज्य विधानसभाओं में महिलाओं को तुरंत आरक्षण देने की बात कही है. कांग्रेस ने कहा वो इन कुटिल प्रावधानों को हटा देगी और संशोधन अधिनियम को तुरंत लागू करेगी. महिलाओं के लिए एक- 5-तिहाई आरक्षण उन राज्य विधानसभाओं में लागू हो जायेगा जो 2025 के विधानसभा चुनावों में चुनी जाएंगी.
कांग्रेस 2025 से महिलाओं के लिए केंद्र सरकार की आधी (50 प्रतिशत) नौकरियां आरक्षित करेगी.
2019 में कांग्रेस ने "हम निभाएंगे", नाम से अपना घोषणा पत्र जारी किया था. पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में 'न्यूनतम आय योजना' 'न्याय' का ऐलान किया था. 2024 में पार्टी ने इसको विस्तार करते हुए युवा, किसान, महिलाएं जैसे विभिन्न श्रेणियों में बांट दिया है.
2019 में कांग्रेस का मेनिफेस्टो 6 बिंदुओं पर आधारित था:
काम
दाम
शान
सुशासन
स्वाभिमान
सम्मान
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)